क्या दोस्तों आप सभी अपने Mobile से Photography करते हैं मतलब की आप सभी को मोबाइल से फोटो खींचना बहुत ज्यादा पसंद है तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है तो आप सभी आज से ही अपने मोबाइल से ऑनलाइन फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
मगर कैसे, आज हम आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप सभी Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye और साथ ही दोस्तों हम आपको Best Photo Selling Apps के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी देंगे।
जी हां दोस्तों मैंने बिल्कुल सही बोला है आप सभी अपने मोबाइल कैमरा से फोटो खींचकर बड़ी आसानी से फोटो को सेल करके हर एक इमेज पर $100 तक आसानी से कमा सकते हैं।
Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि आप सभी फोटो से पैसे कमाने के लिए आप सभी के पास महंगा फोन होना चाहिए। आज के समय में आप सभी किसी भी स्मार्टफोन से अच्छा फोटो खींच सकते हैं।
आजकल के दोस्तों सभी फोनों में Mid-Range वाले स्मार्टफोन में बेहतरीन Megapixels वाले कमरे दिए जा रहे हैं। यह आप सभी के लिए एक Advantage का काम करेगा। इसलिए आप सभी को DSLR कैमरे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बस इसके लिए आप सभी का फोटो बहुत यूनिक होना चाहिए है मेरे कहने का मतलब है कि वह फोटो आप सभी के मोबाइल से खींचा हुआ होना चाहिए।

Online Photo Kaise Sell Kare आईए जानते हैं
- अपने लिए गए सबसे अच्छे बेहतरीन फोटो Sell करने वाली Apps और वेबसाइट चुनिया।
- फिर उसे पर एक नया अकाउंट बना लें।
- आपने अपने मोबाइल से बहुत अच्छे फोटो खींचना शुरू करना है।
- उन सभी Image को फोटो सेलिंग साइट पर अपलोड और सोशल मीडिया पर शेयर करना है।
- जो फोटो बेचने वाले App है वह आपकी Image को अपने आप Trend में लेकर आएंगे और Sell करेंगे।
- और उसके बदले आप सभी को एक फोटो के 50 से 150 डॉलर तक पैसे देंगे।
अब दोस्तों मैं आपको बताऊंगा फोटो बेचने वाली Apps के बारे में Rank के हिसाब से बताऊंगा। जो की दोस्तों Trust और Popularity के हिसाब से Measure किए जाएंगे।
Best Photo Selling Karne Wali Wali Apps Or Website 2025
तो चलिए दोस्तों हम सभी बेस्ट Photo Selling Apps और Website की लिस्ट को अच्छे से देखते हैं यह सभी फोटोस बेचने वाले ऐप 100% Trusted माने जाते हैं।
#1. ShutterStock Contributor
दोस्तों मैंने काफी सारी जानकारी को इकट्ठा करके इस पोस्ट पर लिखा है और उन सभी जानकारी से मैंने पाया है कि फोटो सेलिंग करने के मामले में सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म Shutterstock है। इसलिए मैंने सबसे पहले नंबर पर इसका जिक्र किया है।
यह 15 सालों से काम कर रहा है और यह अब तक कम से कम 500 Dollar Million से भी ज्यादा सभी अपने Contributors को Pay कर चुका है।
पहले तो दोस्तों यह सिर्फ वेबसाइट ही हुआ करती थी लेकिन कुछ समय के बाद मोबाइल फोटोग्राफी की इतनी Popularity को ध्यान में रखते हुए इन्होंने अपना फोटो सेलिंग करने के लिए एक एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया है ताकि हम जैसे सभी लोग घूम-फिरकर फोटो से बिना पैसे के पैसे आसानी से कमा सके।
एनीवे अगर आप सभी Shutterstock App की मदद से फोटो अपलोड करके रिव्यु के लिए सबमिट करते हैं तो आप सभी को आसानी से अप्रूवल मिलने के बाद आपका फोटो बेचने के लिए तैयार हो जाता है।
ShutterStock Contributor के कुछ खास Features
- Earning & Activity:- दोस्तों इसकी मदद से आप सभी अपनी Earning को आसानी से चेक कर सकते हैं आपने किस दिन कितने पैसे कमाए यह सारा Record आप सभी को इस App के अंदर मिल जाएगा।
- Submit From Phone:- दोस्त किसी भी फोटो को अपलोड करने के पश्चात आप सभी उसको सबमिट कर सकते हैं
- Track Insight & Data:- दोस्तों इस App की मदद से आप सभी Data & Insight को भी Trace कर सकते हैं। इससे आप सभी को आसानी से पता लग जाएगा कि आपकी फोटो कितनी बार डाउनलोड किया गया है। आपको इसके द्वारा नोटिफिकेशन भी दिया जाएगा।
- Upload On The Go:- दोस्तों यह किसी भी App की काफी मजेदार चीज होती है आप किसी भी समय पर और किसी भी जगह पर फोटोस को अपलोड कर सकते हैं।
सिर्फ आपका काम है फोटो को अपलोड करना और उन फोटो को बेचने का काम है Shutterstock का आपका फोटो से Sell होने के बाद Shutterstock आपके हिस्से में पैसे आपके अकाउंट में Add करेगा।
#2. Dreamstime पर फोटो सेल करें
तो लिए दोस्तों अब हम बात करते हैं Dreamstime की अगर दोस्तों बात की जाए तो Shutterstock के मुकाबले में Dreamstime पर बहुत कम कंपटीशन है। और इस पर अकाउंट बनाकर फोटो बेचना आप सभी के लिए एक Advantage हो सकता है।
यह आपको हर एक फोटो पर 25 से 50% तक का Revenue हिस्सा देता है अगर आप सभी का फोटो Exclusive होगा तब आप सभी को 10% का बोनस अलग से दिया जाएगा।
Dreamstime App के Features
- Real Times Sells Notification:- दोस्तों आपको यह App Photo Sell होने के तुरंत बाद आपको Notification के द्वारा सूचित करेगा की आपको पता लग जाए कि आपका फोटो कब और कितने में Sell हुआ है।
- Track Sales & Earning:- दोस्तों इस App की मदद से आप सभी आसानी से पता लगा पाएंगे अपनी Earning & Sale के बारे में आपका फोटो कितनी बार सेल हुआ है और उससे कितने पैसे कमाए हैं यह सब आपको आसानी से पता चल जाएगा।
- Easily Upload:- दोस्तों काफी आसानी से आप सभी अपने फोटो को अपलोड कर सकते हैं बस आप सभी ने अपनी File को Select करना है और एक Touch में आपका फोटो तुरंत अपलोड हो जाएगा।
- दोस्तों आप सभी काफी आसानी से एक Touch में अपने फोटो को आसानी से अपलोड कर पाएंगे बस आपको थोड़ा सा समय कहां लगता है फोटो को Approve होने में लगता है।
अब दोस्तों यह जान लेते हैं कि आप किस तरह के फॉर्मेट में अपने फोटो और वीडियो को अपलोड करना है अगर आप सभी उनके Criteria के अनुसार अपने फोटोस को अपलोड करते हैं तो आप सभी के सारे के सारे फोटो Approve तुरंत हो जाएंगे और आपका फोटो बिकना शुरू हो जाएंगे।
दोस्तों Dreamstime पर आपकी इनकम के हिसाब से लेवल बढ़ता है कि आपका फोटो को कितना ज्यादा डाउनलोड किया जाएगा उतना ही ज्यादा आपको Revenue Share मिल जाएगा।
#3. Clashot – Take Pics, Make Money
Clashot App दोस्तों किसी भी सोशल नेटवर्क से काम नहीं है मगर इसमें और सोशल मीडिया में काफी अंतर है मगर कैसे?
वह इसलिए है दोस्तों क्योंकि आप इस पर अपने फोटो को शेयर करने के साथ उसे बेच भी सकते हैं और वहां पर आप सभी को बहुत सारे ऐसे लोग मिलेंगे जिनको जिस-जिस तरह की फोटो की जरूरत पड़ती है वह उसे खरीद लेते हैं।
Clashot App के बेहतरीन Features जानिए
- It’s Free:- दोस्तों यह App बिल्कुल फ्री है इसे डाउनलोड करने का कोई भी पैसा नहीं लगता है बल्कि है आप सभी को फोटो बिकनें पर आपको खुद पैसा देगा।
- One-Click Upload:- दोस्तों आपको ज्यादा मगजमारी करने की कोई भी जरूरत नहीं है आप सभी मात्र एक क्लिक में आपका फोटो अपलोड हो जाएगा।
- Easy Payment:- अपने आप सभी ने अपने पेमेंट को लेकर ज्यादा बिल्कुल भी नहीं सोचना है आप सभी बड़ी ही आसानी से PayPal और Skrill के द्वारा अपना पेमेंट ले सकते हैं।
- Statistical Report:- दोस्तों आपकी पूरी डिटेल Earning और डाउनलोड से रिलेटेड सभी जानकारी आपको इस App के अंदर मिल जाएगी।
तो आप सभी ने एक काम करना है अपने फोटो को फेसबुक और व्हाट्सएप पर लगाने से अच्छा Cashlot App पर खुद के फोटो खींचे गए शेयर करने हैं।
अगर दिन में एक बार भी नहीं तो आप सभी काम से कम Week में फोटो अपलोड जरूर कीजिए लेकिन एक बात का ध्यान रहे आपको हर हफ्ते कम से कम एक फोटो को जरूर अपलोड करना है।
#4. Snapwire – Sell Your Images Online
दोस्तों यह भी एक बेस्ट तरीका है आप इसे भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके और फोटोस वीडियो को अपलोड करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
जब दोस्तों आप सभी की Snapwire Creator पर फोटो Approve हो जाएगी तो उसके बाद आप सभी को हर एक डाउनलोड पर अर्निंग होगी बस आप सभी ने बढ़िया से बढ़िया फोटो को अपलोड करना है।
दोस्तों यह App आपको काफी सारी सुविधाएं देता है मगर इस पर आप सभी को Competition देखने को भी मिल सकता है।
लेकिन आप सभी को घबराना नहीं है अपने यहां पर रेगुलर अपने फोटो को अपलोड करते रहना है और इससे आपका Portfolio Bulid होगा फिर सभी लोग आपके फोटो को खरीदने के लिए Approach करने लगेंगे।
Photo Selling App के कुछ मुख्य Feature
- Submit Photos From Gallery & Cloud:- दोस्तों आप सभी गैलरी के अलावा और कहीं से भी फोटो को अपलोड और सबमिट आसानी से कर सकते हैं जैसे की (Google Drive, Dropbox, Amazon Cloud Drive etc..)
- Connect With Other Photographer:- दोस्तों इस App के अंदर आपको कुछ खास सुविधाएं दी गई हुई है इसकी मदद से आप सभी किसी भी Photographer से Communicate कर सकते हैं।
- Real Time Notification:- यहां पर आपको पाल-पाल की सूचना दी जाएगी मेरे कहने का मतलब है कि आपका Photos Sell/Approve होने से रिलेटेड आप Notification प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों मुझे Snapwire App का यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा पसंद आया क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस कोई भी आसानी से समझ सकता है।
अगर कोई भी Buyer आपके फोटो को Exclusively या फिर Copyright के तहत अगर खरीदना है तो इस Situation में आपको 100% Revenue Share दिया जाएगा।
और नहीं तो दोस्तों आप सभी को 50% Revenue Share तो मिलेगा ही तो फिर देर किस बात की है तो जल्दी से जाकर App को डाउनलोड कर लीजिए और फिर अपने Photography का पूरी दुनिया में जलवा दिखाइए।
#5. Alamy – Photo Sell Karne Wali Website
दोस्तों Alamy पूरी दुनिया में सबसे मशहूर Photo Selling Website है इस पर आप सभी अपने फोटो को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
और दोस्तों हाल ही में Alamy पर 1.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने फोटोस को खरीदने और बेचते हैं। जब दोस्तों आप सभी Alamy पर अपने Original फोटो को अपलोड करते हैं तो उनकी टीम आपकी फोटो को 24 घंटे के अंदर वेरीफाई करके आपको लाइसेंस देती है।
Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye Video
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज की पोस्ट में आपने सीखा है कि Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के पास ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि आप सभी के दोस्त भी Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों मैं आप सभी से आशा करता हूं कि Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye आप सभी को यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप सभी को पूरे आर्टिकल में कहीं से भी कोई भी दिक्कत आती है तो आप सभी मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
Alamy पर फोटो बचने के लिए कितने पैसे मिलते हैं?
दोस्तों यह वेबसाइट आप सभी को 50% Revenue Share देती है मान लीजिए अगर आपका कोई फोटो $200 में बिका है तो यह आपको $100 देंगे। मतलब की Alamy द्वारा इमेज की आदि अर्निंग आपकी देती है।
एक फोटो/इमेज कितने में बिकता है?
अगर दोस्तों आप सभी का फोटो 100% ओरिजिनल और बेहतरीन है और पब्लिशिंग हाउस को काफी ज्यादा पसंद आता है तो आप सभी को एक इमेज का काम से कम $100 यानी 8300 मिल सकते है।
क्या ऑनलाइन फोटो सेलिंग एप से कोई भी कमा सकता है?
तो इसका जवाब हां है दोस्तों शुरू में दोस्तों कोई भी फोटोग्राफर नहीं होता है। सबको थोड़ा-थोड़ा कर कर सीखना पड़ता है। आज के समय में तुम महंगे डीएसएलआर की भी जरूरत नहीं है सिर्फ आपका 10-15 हाजार का मोबाइल फोन ही काफी है बेहतरीन फोटो खींचने के लिए।
क्या मैं पैसे के लिए अपनी तस्वीर बेच सकता हूं?
जी हां आप बेच सकते हैं मगर इससे पहले आप सभी को मॉडलिंग करनी होगी क्योंकि एक साधारण लड़के का फोटो कोई भी खरीदना नहीं चाहेगा। इसका एक रास्ता और भी है कि आप दूसरे चीजों की अपने मोबाइल से फोटोग्राफी करके तस्वीर को बेच सकते हैं और अच्छे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Car Se Paise Kaise Kamaye? 2025 में 7 बेहतरीन तरीके
महिलाओं और पुरुषों के लिए घर बैठे पैसे कमाने का सुनहरा अवसर: Pen Packing Business Idea In Hindi
15,000 रुपये की नौकरी से थक गए? इस व्यवसाय से लाखों कमाएं – Business Idea
2025 में शहरी क्षेत्रों में नए बिजनेस आईडियाज

दोस्तों मेरा नाम Aklavya Bhardwaj है और मैं Earnabhi.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Earn Money के बारे में जानकारी में शेयर करता हूं।