Apps Banakar Paise Kaise Kamaye 2025 (Best 4 तरीके)

दोस्तों अगर आप सभी अपना खुद का मोबाइल Apps Banakar Paise Kaise Kamaye इस तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप सभी के लिए है जिसमें आप सभी एक Android Mobile App बनाकर उस ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे की मोबाइल App कैसे बनाएं और उसे Google Play Store पर पब्लिश कैसे करें और उससे Mobile App से पैसे कैसे कमाए।

दोस्तों जब भी आप सभी इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने तरीके ढूंढते हैं तो उसमें YouTube से पैसे कमाने और Blogging करके पैसे कमाने के अलावा तीसरा सबसे बेस्ट तरीका है Apps Banakar Paise Kaise Kamaye, जहां पर आप सभी खुद की अपनी Apps बनाकर उस App से कहीं तरह की कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों वैसे तो Android Mobile Apps बनाना थोड़ा सा टेक्निकल काम है जिसमें आप सभी को Coding सीखने की जरूरत होती है मगर आज के समय में इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे तरीके Available है जहां पर आप सभी बिना Coding के भी अपना खुद का App बना सकते हैं और उसमें आप सभी लाखों करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों एक Mobile App बनाना और उससे पैसे कमाने के तरीके को आप YouTube और Blogging की तुलना में थोड़ा सा आसान मान सकते हैं क्योंकि आप यहां पर कुछ App ऐसे भी बना सकते हैं जहां पर आप सभी को सिर्फ एक बार App बनाने की मेहनत करनी होती है फिर आपको जिंदगी भर इस ऐप में कुछ भी नहीं करना होता है और यह आप आपको रेगुलर पैसा कम कर देता है।

क्योंकि यहां पर आप सभी कुछ App को बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं, और कुछ पैसे इन्वेस्ट करके भी App बना सकते हैं और अगर आपको App बनाने की नॉलेज नहीं है तो आप सभी पैसे देकर भी App को बनवा सकते हैं यहां पर कई तरह की कैटेगरी की App बनाई जा सकती है जिसमें कुछ App में आपको रेगुलर कंटेंट डालना होता है और कुछ App में आपको कंटेंट डालने की भी जरूरत नहीं होती है।

और दोस्तों यहां पर आप सभी अपनी मर्जी और इच्छा के अनुसार App बना सकते हैं जैसे की Payment App या कोई Game App, Pubg जैसी App Dream 11 जैसी App की तरह App बना सकते हैं और उससे आप सभी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Android Mobile App Kya Hai?

दोस्तों आज के समय में कोई शायद ऐसा मोबाइल यूजर होगा जो Android Apps के बारे में न जानता हो कि Apps क्या होता है Mobile App जिसे हम मोबाइल एप्लीकेशन भी कहते हैं यह मोबाइल का एक सॉफ्टवेयर होता है जो अलग-अलग कामों के लिए मोबाइल में इस्तेमाल किया जाता है।

क्योंकि इन Apps के द्वारा आप सभी किसी भी काम को ज्यादा आसानी से कर सकते हैं और बहुत ही कम समय में फास्ट तरीके से कर सकते हैं Example के लिए Paytm, Pubg, Amazon App आदि एक App है लेकिन इन Apps की वेबसाइट भी होती है और वेबसाइट इस्तेमाल करना सभी के लिए ज्यादा आसान नहीं होता है लेकिन इन App का इस्तेमाल करना आप सभी के लिए ज्यादा आसान रहता है।

दोस्तों इंटरनेट पर इसी तरह की काफी सारी App है जो की Android Mobile User इसे इस्तेमाल करते हैं और आज के समय में एक नॉर्मल व्यक्ति भी इस तरह की App को बना लेता है और उसे Google Play Store पर पब्लिश करके इसे पैसा भी कमाता है तो आज की इस पोस्ट में हम आप सभी को यह जानकारी देने वाले हैं कि आप खुद की Apps Banakar Paise Kaise Kamaye तो चलिए जानते हैं।

अपना Android Mobile App कैसे बनाएं?

दोस्तों आज के समय में Android App बनाना काफी आसान हो गया है क्योंकि इसके लिए इंटरनेट पर काफी सारे सॉफ्टवेयर अवेलेबल है जिसकी सहायता से आप सभी बिना कोडिंग किए अपना खुद का App बना सकते हैं और उसे Google Play Store पर पब्लिश करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं।

अपना Android Mobile App कैसे बनाएं?

वैसे तो दोस्तों एक App बनाने के लिए आप सभी को कुछ कोडिंग की जरूरत होती है क्योंकि जब आप dream11, Free Fire, Pubg जैसे App बनाने का विचार करते हैं तो इस तरह की App बनाना किसी भी सॉफ्टवेयर से संभव नहीं है लेकिन फिर भी आप सभी इस तरह की कुछ इजी App आसानी से सॉफ्टवेयर की मदद से बना सकते हैं जिसमें आपको कोडिंग की कोई भी जरूरत नहीं होगी।

दोस्तों अगर हम App बनाने के कुछ अच्छे सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो इंटरनेट पर तमाम सॉफ्टवेयर और वेबसाइट अवेलेबल है जिसके कुछ खास नाम नीचे बताए हैं।

दोस्तों यह कुछ वेबसाइट और सॉफ्टवेयर है जहां से आप सभी अपना खुद का एक App आसानी से बना सकते हैं।

अपनी App को प्ले स्टोर पर पब्लिश कैसे करें?

जब दोस्तों आप सभी अपनी खुद की एक App बना लेते हैं तो उस ऐप को आप सभी ने Play Store पर पब्लिश करना होता है जहां से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी App को डाउनलोड कर सके और उसे इस्तेमाल कर सके ताकि आप अपनी App से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके।

क्योंकि दोस्तों Play Store एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप सभी अपनी App को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं जहां से ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी App के बारे में जानेंगे और इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल करेंगे क्योंकि आप App बनाकर तभी पैसा कमा सकते हैं जब आपकी App ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल की जाएगी।

लेकिन प्ले स्टोर पर App पब्लिश करने के लिए आपको एक बार $25 यानी ₹2000 के आसपास पेमेंट करना होता है तभी आप सभी प्ले स्टोर पर App को पब्लिश कर सकते हैं और यह अमाउंट सिर्फ एक बार Pay करनी है इसके बाद आप सभी एक App पब्लिश करें या हजार App पब्लिश करें कोई पेमेंट नहीं करनी होगी।

इसके लिए दोस्तों तो सबसे पहले आपने अपना App बनाएंगे फिर App को डाउनलोड करके प्ले स्टोर पर पब्लिश कर देंगे, फिर आपको अपने App का थोड़ा मार्केटिंग करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके App के बारे में जान सके, जब कुछ लोग आपकी App को इस्तेमाल करने लगेंगे तब आप उससे पैसा कमा सकते हैं तो लिए जान लेते हैं इस App से पैसे कितने तरह से कमाए जाते हैं।

Apps Banakar Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अपनी खुद की ऐप्स बनाकर पैसे कमाने के काफी तरीके हैं जैसे की

  • Google Admob से पैसे कामना
  • Product Sellingकरके पैसे कमाना
  • Sponsership से पैसे कमाना
  • अपनी App Paid बनाकर पैसे कमाना

मगर इन सभी तरीकों से पैसा कमाने के लिए आप सभी को अपनी App की अच्छी खासी मार्केटिंग भी करनी होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी App के बारे में जान सके और उसे यूज कर सकें जितने ज्यादा लोग आप सभी की App के बारे में जानेंगे और उसे Use करेंगे उतना ही आपकी App पॉप्युलर होगी और उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा पाएंगे।

तो चलिए इन तरीकों के बारे में हम थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं कि इन सभी को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे कितना पैसा कमा सकते हैं जिससे आप बेहतर समझ पाएंगे कि आप App बनाकर पैसे कैसे कमाया जाता है।

#1. Google Admob के द्वारा

दोस्तों अपनी App बनाकर उसे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया और सबसे बेहतरीन तरीका है Google Admob है जिसकी सहायता से आप अपनी App में Ads लगा सकते हैं और लाखों करोड़ों की कमाई कर सकते हैं Depend करता है कि आपकी App कितना पॉपुलर है और उसे कितने लोग इस्तेमाल करते हैं।

और अगर आप सभी एक Blogger है तो आप Blog पर Google AdSense का इस्तेमाल करके पैसे कमाते होंगे इस तरह से आप Google Admob का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आपको Google Admob से Approval लेना होगा जो आप किसी भी App पर बड़ी आसानी से Approval मिल जाएगा।

जब दोस्तों आप सभी को Google Admob से Approval मिल जाता है तो आप सभी इसकी Ads को अपने App में Add करना है जिससे आपके इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को आपकी App पर Ads दिखाई देगी और इस Ads के जरिए आप सभी की Earning होगी।

#2. Sponsorship लेकर

दोस्तों App बनाकर पैसे कमाने का एक तरीका और Sponsorship का भी है जहां पर आप सभी लोगों के Sponsorship को करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिसमें आपको एक परसेंट की भी मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मगर Sponsorship के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपके App का पॉपुलर होना काफी जरूरी है तभी बहुत सी कंपनी आपके App के बारे में जाने की और वह आपको Sponsorship देगी और यहां आपको कितना पैसा मिलेगा यह आपके App इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के ऊपर डिपेंड होगा।

कि आपकी App कितनी इस्तेमाल हो रही है और कितना पॉपुलर है उसी के हिसाब से Sponsorship एक फ्लेक्स बड़ा अमाउंट मिल सकता है जो की ₹10,000 से ₹20,000 लेकर लाखों तक का हो सकता है जितनी आपकी App पॉप्युलर होगी।

यहां पर आप सभी अपनी App के मुताबिक लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं कि आप एक Sponsorship का कितना पैसा लेना चाहते हैं यह आप मिलकर डील कर सकते हैं और कुछ इस तरह से आप सभी Sponsorship की मदद से अपनी App से बहुत अच्छी खासी Earning कर सकते हैं।

#3. अपनी App को Paid बनाकर

अगर आप सभी App इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी को मालूम होगा कि आजकल बहुत सारी App Play Store Paid भी होती है जिनको डाउनलोड करने का आप सभी को पैसा देना पड़ता है तब आप उस App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर पाते हैं और कुछ इसी तरह आप सभी भी अपनी App को Paid बन सकते हैं और इसे पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इस तरह से पैसा कमाने के लिए आप सभी की App का पॉपुलर होना काफी जरूरी हो जाता है क्योंकि दोस्तों Paid App वही लोग खरीद कर इस्तेमाल करेंगे जिनका उस App से कुछ फायदा हो या उस App के बिना उनका काम नहीं चल पता हो क्योंकि यहां आप नई App को बनाकर उस Paid नहीं बना सकते हैं।

पहले आप सभी को अपनी App Free में इस्तेमाल करने के लिए देनी है जब लोग इस App के आदी हो जाएंगे जब लोगों का उस App के बिना काम नहीं चलेगा तब आप अपनी App को Paid में बादल सकते हैं तब लोग विवसता मैं ही सही आपकी App खरीद कर भी App इस्तेमाल करेंगे तभी यहां से आप पैसा कमा सकते हैं।

#4. पैसे से Use होने वाली App बनाकर

दोस्तों आजकल बहुत सारी ऐसी App है जिससे सारा का सारा काम पैसे से ही होता है जहां पर लोग पैसे लगाकर गेम खेलते हैं पैसे की पेमेंट करते हैं तो इसी तरह की App बनाकर भी आप सभी पैसे कमा सकते हैं जहां पर आपकी सबसे ज्यादा कमाई होगी और इसमें आप सभी को कुछ करना भी नहीं है।

एग्जांपल के लिए आप सभी dream11 App को देखें इसमें लाखों लोग पैसे लगाकर गेम खेलते हैं कुछ जीते हैं तो कुछ हार जाते हैं जहां पर ग्राहक का ही पैसा विनर को दिया जाता है जिसमें काफी सारे पैसे dream11 अपने पास बचा लेता है जैसे कि दो लोग ₹200 लगाकर गेम खेलते हैं तो विजेता को dream11 190 रुपए देता है और हारे हुए को कुछ नहीं मिलता है लेकिन उसमें से ₹10 dream11 को मिल जाते हैं।

इसी तरह जब कोई बड़ी गेम होती है जहां पर करोड़ों लोग गेम में हिस्सा लेते हैं या dream11 को कई करोड़ रुपए का फायदा हो जाता है और इसी तरह की आप सभी ऐप बनाकर पैसा कमा सकते हैं बस कॉन्सेप्ट सीखना है और उसी तरह की ऐप बनाना है और उसे पैसा कमाना है।

Apps Banakar Paise Kaise Kamaye Video

आखिरी शब्द।

दोस्तों मैंने आप सभी को आज की पोस्ट के अंदर सिखाया है कि आप Apps Banakar Paise Kaise Kamaye अगर आप सभी को समझ में आ गया है तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप सभी को आर्ट से रिलेटेड कोई भी समस्या आती है तो आप सभी मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी की सहायता करने की जल्द से जल्द कोशिश करूंगा।

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी को आज का यह पोस्ट Apps Banakar Paise Kaise Kamaye काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास जाते से ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि आप सभी के दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद।

FAQs:- कुछ सवालों के जवाब

क्या गूगल हमें App Users के बदले पैसे देता है?

तो इसका जवाब है नहीं गूगल आपको एप यूजर्स के बदले पैसा नहीं देता है आपकी App Use करने वाले कितने लोग क्यों ना हो आपको यूजर्स का कोई पैसा नहीं मिलेगा यूजर्स का मतलब आपके App के टॉपिक से है जहां टॉपिक का कोई पैसा नहीं मिलता है पैसा मिलता है तो सिर्फ मोनेटाइज का आप जितने तरह से पैसे को मोनेटाइज कर सकते हैं उतना ही पैसा आप कमा सकते हैं जिसके लिए हमने आपको चार तरीके ऊपर बताए हैं।?

App बनाकर कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं जी हां यहां से आप सभी के पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है जितना ज्यादा लोग आपकी ऐप इस्तेमाल करेंगे जितना ज्यादा आपके अप का टॉपिक होगा आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और यह सारा पैसा जिस source से मोनेटाइज करेंगे वहां जाएगा जिसे आप जब चाहे विड्रोल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

Online Paise Kaise Kamaye 2025 में (Daily ₹1500 कमाए)

Telegram Se Paise Kaise Kamaye 2025 (Best 5 तरीके)

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye (रोज ₹500 से ₹1000) चिल्लर एप से पैसा कैसे कमाए 2025

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2025 – (रोज 500 से 1000 रुपए)

Leave a Comment