Blogging Se Paise Kaise Kamaye:- क्या दोस्तों आप सभी YouTube पर SatishKVideo या Pawan Agarwal के वीडियो को देखकर Blogging चालू कर रहे हैं, या फिर शुरू करने वाले हैं, तो मेरे हिसाब से आज के इस पोस्ट में हम आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।
दोस्तों Blogging से पैसे कमाने के इस पोस्ट में जितने भी तरीके हैं, जिसके माध्यम से आज के समय में सभी Blogger पैसे कमा रहे हैं, उन सभी तरीकों के बारे में मैं आपको बिल्कुल विस्तार से बताऊंगा, और दोस्तों इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे, की आपको 2025 में Blogging करना चाहिए, या नहीं।
और एक बात दोस्तों हम इस पोस्ट को Hindi Blogger के लिए लिख रहे हैं, अगर आप सभी Hindi में Blogger शुरू करने वाले हैं, तो मेरे हिसाब से आप सभी ने इस पोस्ट को आखरी तक धानपूर्वक जरूर पढ़ना चाहिए, तो चलिए दोस्तों बिना टाइम गंवाए हम इस पोस्ट को Blogging Se Paise Kaise Kamaye शुरू कर लेते हैं।
और दोस्तों सबसे पहले हम सभी जान लेते हैं, की Blogger के काम में क्या-क्या करना होता है, क्योंकि दोस्तों मुझे ऐसा लगता है, कि आप जैसे काफी सारे लोग होंगे जो Blogging के बिजनेस के बारे में अच्छे से नहीं समझे होगे।
Blogging में करना क्या होता है?
दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं की Blogging के काम में आपको एक Blog बनाकर उसपर लिखित रूप से किसी भी एक टॉपिक के बारे में जानकारी देनी होती है, अगर हम इसे एक एग्जांपल के साथ समझे, जिस तरह से यूट्यूब पर वीडियो के फॉर्मेट से लोगों को किसी टॉपिक पर जानकारी देते हैं।
ठीक उसी तरह से Blogger यानी जो Blogging करते हैं, वह लिखित रूप में लोगों को किसी टॉपिक के बारे में जानकारी प्रदान करते है। दोस्तों मैं एग्जांपल के लिए Blogging कर रहा हूं और इस वक्त मैं आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पोस्ट के द्वारा जानकारी दे रहा हूं। बस इंटरनेट की दुनिया में हम इस काम को Blogging करना कहते हैं।
एक Successful Blog बनने के लिए जरूरी Requirements
दोस्तों इस बात का ध्यान रखें की Blogging एक ऑनलाइन Business है अगर आप सभी थोड़े बहुत स्मार्ट पर्सन है तो आप सभी को अच्छी तरह से मालूम होगा कि हम जब कोई भी Business करते हैं तभी हम पैसे कमा सकते हैं जब Business Successful हो जाता है।
अगर दोस्तों आप सभी ने Blogging को शुरू कर दिया है या फिर आप कुछ समय के बाद करने वाले हैं तो हम आप सभी को Blogging से पैसा कमाने के लिए कुछ जरूरी बातें नीचे बता रहे हैं अगर आप सभी Blogging में Successful होकर बहुत जबरदस्त कमाई करना चाहते हैं तो आप सभी ने नीचे बताया कि टिप्स पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
1. Writing Skill
दोस्तों जो Blogging होती है वह पूरी तरह से लिखावट पर निर्भर करती है और शायद आप सभी ने सुना भी होगा “Content Is The King” Blogging एक ऐसा काम है जितना अच्छा आप सभी आर्टिकल लिखेंगे उतना ही ज्यादा आप सभी के लिए फायदेमंद रहेगा।
दोस्त Writing Skill से मेरा मतलब है कि आप अपने Blog को लिखते समय ऐसी यूनिक शब्द का प्रयोग करें। जिसे पढ़ने वाला हर एक यूजर आपके Blog के तरफ खिंचा चला आ जाना चाहिए।
2. Laptop Or Computer
दोस्तों ब्लॉगिंग करने के लिए आप सभी के पास Laptop या Computer का होना बहुत जरूरी है। हल्की कुछ टाइम तक आप सभी बिना कंप्यूटर या लैपटॉप के Blogging सिर्फ अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं।
लेकिन दोस्तो Blogging को सही से चलने के लिए या Blogging से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप सभी के पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना अति आवश्यक है। इंटरनेट पर दोस्तों आप सभी को बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जो दावा करते हैं की मोबाइल से Blogging आसानी से किया जा सकता है। जो कि थोड़ा बहुत सही भी है मगर जब आप अपने Blog को HTML, CSS, Edit करेंगे तो उसे समय आप सभी को कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत 100% पढ़ने वाली है।
3. Patience
दोस्त Blogging एक ऐसा Professional Work है जिसे करना हर किसी के बस में ही नहीं है Blogging से पैसे कमाने के लिए आप सभी को थोड़े लंबे समय तक इंतजार भी करना पड़ सकता है। क्योंकि दोस्तों आज के समय में Blogging पर काफी ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है। जिससे आप सभी को Blogging के रिजल्ट को देखने में थोड़ा सा समय लग सकता है।
दोस्तों Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप सभी को काफी ज्यादा Patience रखने की जरूरत है बस आप इतना समझ ले कि अगर आपको Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सभी ने लगातार मेहनत करते रहना है। फल की चिंता बिल्कुल भी ना करें जैसे ही सही समय आएगा आपको Blogging आपको फल जरूर देगी।
Blog Kya Hota Hai?
जब दोस्तों हम एक वेबसाइट बनाते हैं और उसे पर लिखकर जानकारी देते हैं तो ऐसी ही वेबसाइट को हम Blogging कहते हैं एग्जांपल के लिए आप मेरी वेबसाइट Earnabhi.in को देख सकते हैं जिसके आप सभी कंटेंट को पढ़ रहे हैं।

दोस्तों इस Blog में मैंने आप सभी को ऑनलाइन पैसे कमाने के और पैसा कमाने वाले ऐप और पैसा कमाने वाले गेम और भी बहुत सारी जानकारी आर्टिकल के अंदर लिखकर बता रहा हूं।
जब भी दोस्तों कोई भी व्यक्ति Browser या Search Engine पर Keyword को Search करता है तो उसे वहां पर सिंपल भाषा में कंटेंट मिलता है। दोस्तों यह लिखा हुआ कंटेंट किसी न किसी Blog का पोस्ट होता है जिस किसी Blogger द्वारा लिखा हुआ रहता है।
Blogging से पैसे कमाने के तरीके – Blogging पैसे कैसे कमाए
#1. Google AdSense के द्वारा पैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में जितना भी Hindi Blogs है उनके कमाई का सबसे पहला तरीका है Google AdSense है जैसे की दोस्तों नाम से ही मालूम चल जाता है की Google AdSense एक Google का ही प्रोडक्ट है जब दोस्तों आप सभी अपने AdSense के जरिए अपने Blog को Monetize करेंगे।
तो आप सभी के AdSense Blog पर अपना Ads Show करता है जिस पर अगर कोई भी विजिट क्लिक करता है तो इसके बदले Google AdSense आपको पर क्लिक पर कुछ पैसे देता है जो की डॉलर में मिलते हैं लेकिन दोस्तों AdSense की Ads अपने Blog पर दिखाने के लिए।
सबसे पहले दोस्तों आप सभी को Google AdSense का Approval लेना पड़ता है और दोस्तों AdSense का Approval लेने के लिए आप सभी को अपने Blog पर कम से काम नहीं तो 30 से 40 आर्टिकल बिल्कुल यूनिक लिखते होंगे।
तभी दोस्तों आप सभी को Google AdSense का Approval मिल पाएगा, अब दोस्तों अगर आप सभी के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर Google AdSense से हमारी होने वाली कमाई कैसे प्राप्त होगी।
तो दोस्त मैं आपको बता देता हूं जब आप सभी नए-नए Google AdSense Approval लेते हैं तब आप सभी को $10 कमा लेने है तो आप सभी के Address पर Google AdSense की तरफ से 6 Digit का Verification Pin भेजेगा।
उसे पी को दोस्तों आप सभी ने Google AdSense के Dashboard में डालना होता है इससे आप सभी का Address Verify हो जाएगा, जब दोस्तों आप सभी के Google AdSense में $100 हो जाते हैं तो आप सभी अपने AdSense को बहुत ही आसानी से अपने Bank Account से Link करके अपने कमाए गए पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं।
#2. अन्य Ads Network का Use करके पैसे कमाए
जैसा कि दोस्तों हमने आप सभी को ऊपर बताया था कि Blogging से पैसे कमाने का पहला तरीका Google AdSense है जो की एक तरह का Ads Network है जो आप सभी के Blog पर Ads दिखाने का काम करता है लेकिन दोस्तों अगर आपको कुछ मालूम नहीं है
तो दोस्तों हम आप सभी को बता देना चाहते हैं की आज के समय में AdSense का Approval लेने के लिए आपको थोड़े लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप सभी चाहे तो Blogging से पैसे कमाने का तो आप और दूसरे Ads Network उस कर सकते हैं।
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता देता हूं मार्केट में ऐसे बहुत सारे Ads Network है जिसे आप सभी अपने Blog पर Ads दिखाकर Google AdSense की तरह कमाई कर सकते हैं।
क्योंकि दोस्तों ज्यादातर लोग इन Ads Network का उस इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि दोस्तों इसमें Targeted Ads कम दिखती है जहां पर AdSense आप सभी के Content से थोड़ा सा मिलता-जुलता Ads दिखता है जिससे Ads पर ज्यादा लोग क्लिक नहीं करते हैं।
और बाकी के Ads Network अभी तक अच्छी तरह से Targeted Ads नहीं दिखा पा रहे हैं जिससे कि Ads पर काफी ज्यादा काम क्लिक आ रहे है जिससे हमारी कमाई भी नहीं हो पा रही है।
अगर दोस्तों आप सभी के AdSense का Approval नहीं मिल रहा है तो आप सभी बाकी Ads Network से Ads को अपने Blog पर Show कर सकते हैं।
इसमें दोस्तों आप सभी बाकी के Ads Network से काफी आसानी से Approval ले सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब हम आपको कुछ बेस्ट Ads Network के बारे में बता देते हैं जिसका इस्तेमाल आप सभी AdSense के जगह कर सकते हैं।
Blogging से पैसे कमाने के लिए Best Ads Network
- Media.net
- Mgid
- Adsterra
- Infolink
- Taboola Feed
- Ezoic
#3. Affiliate Marketing द्वारा Blogging से पैसे कमाए
दोस्तों Blogging से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing बहुत ही अच्छा ऑप्शन है दोस्तों आप सभी Affiliate Marketing के जरिए Blogging से पैसे कमाने के लिए आपने किसी भी तरह की ऑनलाइन कंपनी के Affiliate Programs को Join कर लेना है और अपने Blog के सहारे उस प्रोडक्ट या सर्विस को बेचना होता है।
इसके लिए दोस्तों आप सभी को कंपनी की तरफ से Affiliate Link मिलता है जिस पर क्लिक करके आपका कोई फ्रेंड या फैमिली मेंबर उस कंपनी से कुछ भी प्रॉडक्ट खरीदता है तो कंपनी आपको कमीशन यानी पैसे देती है।
दोस्तों मार्केट में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए Affiliate Programs चलाती है अब दोस्तों आप सभी Affiliate Marketing करके अपने खुद के Blog से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने Niches से रिलेटेड Affiliate Programs को Join कर लेना है।
Ex. के लिए दोस्तों अगर आप सभी का Blog Smartphone Review के लिए है तो आप सभी Amazon, Snapdeal, Flipkart जैसी कंपनियों के Affiliate Programs को जॉइन कर सकते हैं आप सभी जिस भी Smartphone के बारे में Blog में लिख रहे हैं उस Smartphone का आप सभी Affiliate Link बना सकते हैं।
अब इसके बाद दोस्तों जब भी कोई आपके Affiliate Link पर क्लिक करेगा और उस Smartphone को परचेज करेगा तो आप सभी को कंपनी की तरफ से जिसका आपने Affiliate Programs Join किया हुआ है उसकी तरफ से आपको कमीशन मिलेगा।
#4. Backlink देकर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप सभी Blogging या Digital Marketing Field से है तो आप सभी को Backlink के बारे में जरुर जानते होंगे, जैसा कि दोस्तों Backlink हम अपने Blog में या किसी पोस्ट में या किसी और अलग Blog में Link देते हैं इससे जो यूजर्स है वह हमारे Blog पोस्ट को पढ़ रहे हैं।
और वह दूसरे Blog Link पर क्लिक करके उस दूसरे Blog को जाकर उसके कंटेंट को आसानी से पढ़ सकते हैं जब आप सभी के Blog पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आने लगता है।
दोस्तों ऐसे बहुत सारे Blogger और Company होती है जो आपसे Backlink लेने के लिए कांटेक्ट करती है उन सब का कहना होता है कि आप सभी हमारे Link को अपने Blog में इस पोस्ट पर और इस जगह पर इंसर्ट कर दीजिए।
तो इसके बदले हम आप सभी को इतना डॉलर देंगे, अब दोस्तों आप सभी का Blog जितना ज्यादा बड़ा होगा उसी के हिसाब से आप सभी को Backlink का पैसा दिया जाएगा।
#5. खुद का Course बनाकर पैसे कमाए
आज के समय दोस्तों जितने भी Smart Blogger है और वह सभी Ads Network से पैसे कमाने के साथ खुद का Course बेचकर भी पैसे कमा रहे हैं जो लोग Blogging की दुनिया में कामयाब हो गए हैं वह और लोगों को भी Blogging सीखा रहे हैं।
जिसके लिए दोस्तों उन्होंने अपना खुद का Course बनाया है तो मेरे कहने का मतलब है कि आप सभी भी Blogging की दुनिया में थोड़ा बहुत कामयाब हो जाते हैं तो आप सभी भी खुद का Course बनाकर बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
अब दोस्तों आप सभी के मन में एक सवाल आ रहा होगा की हम अपने Blog के जरिए किसी भी तरह का Course को Sell कर सकते हैं तो इसका जवाब दोस्तों यही है कि आप सभी Online Business का Course Sell कर लीजिए।
क्योंकि दोस्तों Blogging एक Online Business है अगर आप सभी चाहे तो Blogging का ही कोर्स बनाकर आप सभी अपने Reader को बेच सकते हैं।
अगर आप सभी Blogging के Course को बेचना नहीं चाहते तो आप सभी दूसरे Online Business कर सकते हैं जैसे की Drop shipping, Instagram Page, Digital Marketing, Affiliate Marketing, Freelancer जैसे कोर्स को बना सकते हैं।
#6. किसी Company का प्रचार करके पैसे कमाए।
दोस्तों Blogging से पैसे कमाने के लिए यह हमारा 6 तरीका है अपने Blog के द्वारा किसी भी Company का Advertisement करना है अगर आप सभी को मैं बताऊं कि जब आप सभी के Blog का Traffic अच्छा खासा हो जाए, तब बहुत सारी कंपनी आपके Blog पर अपना Ads दिखाने के लिए कांटेक्ट करेगी।
उन कंपनी का कहना होता है कि आप सभी हमारे कंपनी के बैनर को इस जगह पर लगा दीजिए फिर इसके बदले कंपनी आपको Monthly कुछ पैसे Pay करती रहेगी।
अगर आप सभी को Blogging करते हुए काफी समय हो गया है तो जब भी दोस्तों आप किसी भी Blog पर गए होंगे तो आपने देखा होगा, की Blogger अपने Blog के द्वारा किसी Rummy App का सबसे ज्यादा प्रमोशन कर रहे हैं।
बस ऐसे ही दोस्तों Brand Promotion, Ads Space आदि के नाम से जाना जाता है तो अगर आप सभी खुद का अपना Blog शुरू करने जा रहे हैं तो मैं आप सभी को बता देता हूं कि आप सभी अपने Blog पर किसी भी कंपनी का Banner, Ads लगाकर महीने का हजार लाखों रुपए कमा सकते हैं।
#7. Assignment बेचकर Blogging से पैसे कमाए
दोस्तों इंटरनेट पर आप सभी को बहुत सारे ऐसे Blog मिल जाएंगे जो किसी टॉपिक पर Assignment बनाकर अपने Blog के माध्यम से छात्रों को बेचते हैं एग्जांपल के लिए जैसे की मैं IGNOU से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा हूं तो मुझे भी किसी टॉपिक पर Assignment की जरूरत होती है तो मैं किसी भी Blog के माध्यम से उस टॉपिक पर Assignment को खरीद लेटा हूं।
तो दोस्तों आप सभी भी Blog से पैसे कमाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं आप किसी भी एक टॉपिक पर कोर्स बनाकर उसे अपने Blog के माध्यम से प्रमोट करके Google AdSense से भी ज्यादा पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
Blogging से कितने पैसे कमा सकते हैं?
दोस्तों आप सभी Blogging से कितने पैसे कमा सकते हैं तो यह बिल्कुल पूरी तरह से आपके Blog के Niche और आपके Blog पर जो ट्रैफिक आता है उस पर निर्भर करता है Blog से होने वाली कमाई में Niche इसलिए जरूरी होता है क्योंकि दोस्तों कुछ Niches ऐसे हैं जिसमें आपको Paid Post, CPC भारी मात्रा में मिलता है।
वहीं दोस्तों इसका उल्टा Blogging में कुछ ऐसे भी Niche हैं जिसमें आप सभी को बहुत कम CPC और Paid Post मिलता है वहीं अगर हम बात करें दोस्तों ट्रैफिक की तो इसके बारे में हम सभी जानते हैं की Blog पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होता है हम उसे उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन दोस्तों अगर हम अपने एक हिसाब से बताएं कि आखिर आप सभी Blogging से कितने पैसे कमा सकते हैं अगर आप सभी के Blog पर डेली 1000 Page Views आ रहे हैं तो आप सभी AdSense के द्वारा बड़ी आसानी से डेली का $1 से $3 तक कमा सकते हैं।
अगर वही आपके 1000 Page Views जा रहे हैं तो इसके हिसाब से दोस्तों आपके Blog पर कम से कम 1 महीने में 30,000 Page Views आ जाते हैं तो इस हिसाब से दोस्तों आप सभी अपने Blog पर Paid Promotion (Link Selling, Guess Post) इत्यादि को करके आसानी से आप सभी हर महीने ₹50,00 कमा सकते हैं।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye Video
आखिरी शब्द
दोस्तों आप सभी को आज इस पोस्ट में Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आप सभी को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा यह दोस्तों महत्वपूर्ण 7 तरीके मैंने आप सभी को बताए हैं जिसकी मदद से आप सभी काफी आसानी से और थोड़ा सा दिमाग लगाकर अच्छे खासे Blogging से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है अगर दोस्तों आप सभी को यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आप सभी के दोस्त भी घर बैठे Blogging से पैसे कमा सके अगर आप सभी को आर्टिकल से रिलेटेड समस्या आती है तो आप सभी मुझे कमेंट भी कर सकते हैं मैं आप सभी की सहायता जरूर करूंगा।
FAQs:- कुछ सवालों के जवाब
ब्लॉग लिखने में क्या फायदे हैं?
ब्लॉक लिखने से व्यक्ति में लिखने कि कल में सुधार आता है वह व्यक्ति अपनी बातों को टेक्स्ट के फॉर्मेट से दूसरों के सामने रख पाता है।
ब्लॉगिंग से कैसे कमाई होती है?
ब्लॉग से पैसे कमाने का पहला तरीका है Google AdSense इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग है उनमें से 90% Google AdSense के द्वारा कमाई करते हैं और अब आप सभी को भी समझ में आ गया होगा की ब्लॉग से इनकम Google AdSense के द्वारा होती है।
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं:- दोस्तों यह आप सभी के ब्लॉग पर ट्रैफिक यथा आपके Ads Network के CPC पर निर्भर रहता है दोस्तों साधारण ब्लॉग पर CPC $0.7 से $0.20 तक का होता है तो इस हिसाब से दोस्तों अगर आप सभी के ब्लॉग पर 1000 Page Views का ट्रैफिक आता है और इसमें आपकी Ads पर 80 बार क्लिक भी आता है तो आप अपने ब्लॉग से $4 से $10 तक की कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Canva Se Paise Kaise Kamaye (₹500 से ₹1000 रोज)
Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2025 – 6 आसान तरीका
2025 में ₹1000 रोज कैसे कमाए (5 आसान तरीका) Daily 1000 rs Kaise Kamaye
शादियों के सीजन में इस व्यवसाय से होगी मोटी कमाई – Tent House Business In Hindi

दोस्तों मेरा नाम Aklavya Bhardwaj है और मैं Earnabhi.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Earn Money के बारे में जानकारी में शेयर करता हूं।