दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम सभी जानेंगे कि Canva Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों, इंटरनेट पर आप सभी को ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Canva एक बहुत ही लाजवाब प्लेटफार्म है, जिससे आप सभी घर बैठे फ्री में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। मैं खुद कजरा की मदद से ₹17,000 रुपए कमाए हैं और यदि आप चाहे, तो आप सभी हमारे इस पोस्ट को पढ़कर Canva से पैसा कमाने के बारे में जान सकते हैं।
दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को अपने खुद के एक्सपीरियंस के आधार पर Canva से पैसा कैसे कमाया जाता है? और साथ ही Canva से पैसा कमाने के अलग-अलग तरीके के बारे में जानकारी दूंगा तथा इसी के साथ दोस्तों कोई भी Beginner, Free मैं Canva से पैसे कैसे कमा सकता है इसके बारे में भी पूरी जानकारी बताऊंगा।
तो चलिए दोस्तों सबसे पहले मैं आप सभी को इसके बारे में बताता हूं कि Canva क्या है? फिर इसके बाद दोस्तों मैं आप सभी को Free और Paid दोनों ही तरीके से Canva Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा।
Canva Kya Hai?
दोस्तों Canva एक बढ़िया Online Graphic Design Platform हैं, जिसका इस्तेमाल दोस्तों आप सभी Social Media Graphics और साथ ही Presentations बनाने के लिए कर सकते हैं। सिंपल रूप से बताएं, तो आप सभी इस ऐप का इस्तेमाल करके Video Editing, Photo Designing, Logo Design और भी ऐसे अन्य ढेर सारे काम कर सकते हैं।
दोस्तों आप सभी Canva Platform का उपयोग सभी तरह के डिवाइस जैसे Desktop, Android और IOS में भी कर सकते हैं। Canva को हम दोस्तों एक Online Graphic Designing Tool कह सकते हैं, जो आप सभी को आसानी से ऑनलाइन इंटरनेट पर मिल जाए तथा आप सभी इस प्लेटफार्म को Web Version और Application Version में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Canva Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों Canva एक ऐसा बढ़िया ऐप है जिसमें आपको पैसा कमाने के लिए काफी ज्यादा तरीके मिलते हैं आप उसे ऐप को किस तरह से इस्तेमाल करते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है। वैसे, आपको आज की इस लेख के अंदर मैं आप सभी को Canva के माध्यम से पैसा कमाने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहा हूं, जिसकी सहायता से काफी सारे लोगों ने अच्छा खासा पैसा कमाया है।
#1. Thumbnail बनाकर Canva Se Paise Kamaye
जैसे कि दोस्तों आप सभी को भी इस बारे में अच्छे से मालूम होगा आज के समय पर इंटरनेट पर जो सबसे ज्यादा चलने वाली चीज है तो वह YouTube Video है। आज हर एक दिन हजारों लोग अपना YouTube Channel बना रहे हैं, तो ऐसे में उन सभी लोगों को कोई एक ऐसा व्यक्ति चाहिए होता है।
जो उनके लिए सबसे बढ़िया YouTube Thumbnail कम पैसे में बना दे और यदि दोस्तों आप सभी Canva की हेल्प से अच्छे-अच्छे प्रोफेशनल टाइप के YouTube Video का Thumbnail क्रिएट कर लेते हैं, तो आप सभी भारत के अंदर एक Thumbnail का ₹200 से लेकर ₹300 चार्ज कर सकते हैं और फॉरेन कंट्री में $5 से लेकर $10 तक चार्ज कर सकते हैं।
#2. Logo Designing करके Canva Se Paise Kamaye
दोस्तों Canva से पैसा कमाने के लिए आप सभी घर बैठे Logo Designing कर सकते हैं, काफी लोग आज के समय पर Canva से Logo Designing करके महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं, तो यदि आप सभी भी Canva को अच्छे से इस्तेमाल करना सीख लेते हैं, तो आप भी दूसरों के लिए Canva की मदद से Logo Desig करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
वैसे दोस्तों यदि आप सभी को Canva इस्तेमाल नहीं करना आता है तो आप सभी इस ऐप को पूरा डिटेल से A2Z 1 से 2 महीने के अंदर इस्तेमाल करना सीख सकते हैं आपको इस ऐप के बारे में Tutorial Video, YouTube पर काफी आसानी से मिल जाएगा और फिर आप सभी कैमरा की मदद से लोगों का एक Professional Logo Designing करके हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं।
#3. Infographic Design बनाकर Canva Se Paise Kamaye
Infographic का मतलब होता है दोस्तों की Image की सहायता से इनफॉरमेशन देना। यह एक प्रकार का Art होता है, जिस पर आप सभी दिल से थोड़ी सी मेहनत के प्रसाद कुछ ही समय के अंदर इसे अच्छी तरह से सीख सकते हैं और फिर आप सभी अपनी इस कला से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों इस Art के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा Infographic बनाकर कंटेंट क्रिएटर और इनफ्लुएंसर को सैंपल्स भेजना होते हैं और यदि सामने वाले क्लाइंट को आपका काम अच्छा लगता है तो वह आपको Salary Base पर हायर कर सकते हैं और आप सभी फिर उनके लिए Infographic Design बनाते रहेंगे आपको पैसा मिलता रहेगा।
#4. Quotes बनाकर Canva Se Paise Kamaye
जैसे कि दोस्तों आप सभी को इस बारे में अच्छे से मालूम ही होगा भारत देश में हर महीने कई सारे बड़े त्योहार जैसे की दीपावली, होली, ईद, दशहरा, रक्षाबंधन इत्यादि आते हैं और इन सभी त्योहारों को करोड़ों लोगों के जरिए अच्छे से धूमधाम से मनाया जाता है, ऐसे में काफी सारे लोग ऑनलाइन इंटरनेट पर इन सभी त्योहारों से संबंधित Quotes, Wishes, Image, Shayari ढूंढते हैं।
तो ऐसे में जब काफी सारे लोग वेबसाइट्स पर जाते हैं, तो वेबसाइट का जो ओनर होता है वह अपनी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट दिखाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकता है। ऐसे में दोस्तों आप सभी लोग बड़ी-बड़ी वेबसाइट वाले कंटेंट क्रिएटर को कांटेक्ट कर सकते हैं और उनके लिए अच्छे-अच्छे Quotes बनाकर हर महीने हजार रुपए कमा सकते हैं।
#5. Banner Design बनाकर Canva Se Paise Kamaye
दोस्तों Canva प्लेटफार्म की माध्यम से आप अच्छा Banner बनाकर हर महीने हजार रुपए कमा सकते हैं। Canva प्लेटफार्म पर दोस्तों आप सभी को हर तरह के Professional, Attractive Banner बनाने का पूरा मौका मिलता है। ऐसे में दोस्तों बहुत सारी बड़ी कंपनियां होती हैं, जो अपने बिजनेस के लिए नए-नए Banner बनवाती रहती है।
तो आप सभी उन सभी कंपनियों के लिए Canva से एक अच्छा Banner बना सकते हैं आप उन सभी कंपनियों के साथ कांटेक्ट करने के लिए LinkedIn का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप सभी चाहे तो Digital Marketing Agency के माध्यम से Banner बनाने का काम भी कर सकते हैं।
#6. Affiliate Program के द्वारा Canva Se Paise Kamaye
हर एक बड़ी कंपनी की तरह Canva का भी खुद का एक अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम है, तो आप सभी Canva के एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए महीने के लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। कनवा अपने एक Sell पर $36 तक का कमीशन आपको देता है, जिसका भारत देश में वैल्यू ₹2900 रुपए के करीब हो सकता है।
इसके लिए लेकिन दोस्तों आप सभी को सबसे पहले Canva का Premium Version किसी भी व्यक्ति को Refer करना पड़ेगा और यदि आपके द्वारा शेयर किए गए Referral Link से सामने वाला व्यक्ति उसे खरीद लेता है, तो आपको उसे Refer पर $36 का कमीशन मिलेगा, तो आप सभी इस तरह से Vanva के एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से महीना के हजारों डॉलर की कमाई कर सकते हैं।
#7. Fiverr के द्वारा Canva Se Paise Kamaye
दोस्तों Fiverr फ्रीलांसर के लिए पैसा कमाने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। ऐसे में आप सभी Fiverr प्लेटफार्म पर अपना Account Create करके Logo Designing साथी Thumbnail Design, Banner Design का फॉरेन कंट्री के क्लाइंट का अच्छा खासा कम उठा सकते हैं।
जहां पर दोस्तों आप सभी को एक सर्विस चार्ज करने का $10 से $15 मिल सकता है। ऐसे में यदि आप सभी इस काम को लंबे समय तक करते हैं, तो आप सभी इस काम को करके हर महीने 500 से $700 कमा सकते हैं। इसके लिए बस आप सभी को इंग्लिश में बात करनी आनी चाहिए।
Canva Free और Paid में अंतर
दोस्तों वैसे तो मैं आप सभी को Canva से पैसा कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में ऊपर अच्छे से बताया है, लेकिन दोस्तों यदि आपको Canva से पैसा कमाना है तो आप सभी को सबसे पहले Canva के Free Version साथ ही Canva के Paid Version के बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए।
दोस्तों Canva के Paid Version में आप सभी को पहले से ही Graphic, Templates साथ ही Photo Background अच्छे से ही पहले से Design हुए मिल जाते हैं। जिसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Canva का Subscription खरीदना पड़ता है।
वही बात करें Canva के Free Version के बारे में तो वहां पर आपको Graphic Tools, Features और Templates काफी कम मिलते हैं। इसी कारण से लोग Canva के Paid Version को पैसा कमाने के लिए खरीद कर Canva का इस्तेमाल करते हैं।
यदि दोस्तों आप सभी Canva से पैसा कमाने के लिए अभी एक बिगनर व्यक्ति हैं, तो दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी Free Version में भी Canva से पैसा कमा सकते हैं बस आपको उसके लिए थोड़ा सा समय ज्यादा देना पड़ेगा।
Canva से पैसा कमाने के लिए जरूरी बातें
यदि दोस्तों अपने Canva से पैसा कमाने के लिए विचार कर ही लिया है, तो आप सभी को हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान में रखना पड़ेगा, इन सभी पॉइंट से आप सभी को Canva से पैसा कमाने में काफी ज्यादा सहायता मिल सकती है।
- Canva से पैसा कमाने के लिए दोस्तों आप सभी के पास एक अच्छा सा PC या Laptop जरूर होना चाहिए। हां आप सभी मोबाइल से भी काम कर सकते हैं मगर आपके जो काम करने की स्पीड होगी वह काफी ज्यादा स्लो हो जाएगी।
- इसी के साथ आप सभी के पास एक अच्छा Speed वाला Internet Connection होना चाहिए, क्योंकि दोस्तों कन्वर्ट एक ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग टूल है।
- दोस्तों Canva से पैसा कमाने के लिए तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप सभी को Canva अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए जिसे आप सभी YouTube के माध्यम से काफी आसानी से सीख सकते हैं।
Canva Se Paise Kaise Kamaye Video
दोस्तों मैं वैसे तो आपके ऊपर बताया है Canva Se Paise Kaise Kamaye मगर अभी भी काफी सारे लोगों को कंफ्यूजन हो रही होगी, इसीलिए आपकी सहायता के लिए नीचे मैंने एक वीडियो ऐड कर दिया है जिसे देखकर आप और भी आसानी से Canva से पैसा कमाना सीख जाएंगे।
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताया है Canva Se Paise Kaise Kamaye यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत या समस्या हो रही है तो आप सभी हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।
उम्मीद करता हूं आज का यह आर्टिकल Canva Se Paise Kaise Kamaye आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
Canva से पैसा कमाने के लिए कितना समय लगेगा?
दोस्तों Canva से पैसा कमाने के लिए आपको कम से कम 1 महीने का समय लग सकता है, क्योंकि सबसे पहले आपको Canva को इस्तेमाल करना सीखना पड़ेगा, जिसे आप सभी आसानी से एक महीने के अंदर सीख सकते हैं।
Canva Paid बढ़िया है या Canva Free?
यदि आप सभी Beginner हैं, तो आप सभी Canva के Free Version को ही Use कीजिए। और जब आप सभी को अच्छे-अच्छे क्लाइंट मिलना शुरू हो जाए, तो उसके बाद आप सभी Canva के Paid Version को उसे करना है शुरू कर सकते हैं।
Canva से कोई Beginner 1 महीने में कितना पैसा कमा सकता है?
आप Canva के माध्यम से एक महीने के अंदर ₹10,000 से लेकर ₹15,000 काफी आसानी से कमा सकते हैं, और यह सभी चीज आपकी स्किल के ऊपर निर्भर करती हैं, आप सभी जितने अच्छे तरीके से Canva का इस्तेमाल करते हैं आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye – 5 आसान तरीका
Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2025 – 6 आसान तरीका
2025 में ₹1000 रोज कैसे कमाए (5 आसान तरीका) Daily 1000 rs Kaise Kamaye
रोज ₹200 कैसे कमाए (5 आसान तरीका)

दोस्तों मेरा नाम Aklavya Bhardwaj है और मैं Earnabhi.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Earn Money के बारे में जानकारी में शेयर करता हूं।