Chillar App Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों, आज फिर मैं आप सभी के लिए एक और पैसा कमाने का तरीका लेकर आया हूं, जिसके अंदर मैं आप सभी को एक ऐप के बारे में बताऊंगा जिसका नाम Chillar App है और इससे आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं Chillar App से पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको Chillar App से पैसा कमाने के जितने भी तरीके हैं सभी को विस्तार से बताने वाला हूं।
तो दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Chillar App क्या है और Chillar App Se Paise Kaise Kamaye, तो आप सभी से विनती करता हूं आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़े। साथी दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं आपको आज इस पोस्ट में न केवल चिल्लर एप से पैसा कमाने के तरीके के बारे में बताया जाएगा। बल्कि, इस पोस्ट में Chillar App से पैसा कैसे कमाए तथा Chillar App पर अकाउंट कैसे बनाएं जैसी संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी।
Chillar App Kya Hai | चिल्लर एप क्या है
दोस्तों चिल्लर एप पैसा कमाने वाला एक बेहतरीन ऐप है, जो आप सभी को गूगल प्ले स्टोर के ऊपर Money Earning App – Chillar के नाम से ढूंढने पर मिल जाएगा, इस ऐप के अंदर दोस्तों आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के काफी सारे अलग-अलग तरीके दिए गए हैं साथ ही आप सभी इस ऐप से कमाए गए पैसे को काफी आसानी से अपने UPI ID या फिर किसी भी Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
Chillar App बहुत ही सिंपल एप है, इस ऐप की मदद से दोस्तों आप सभी पैसा कमाने के साथ-साथ इंटरटेनमेंट भी कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो गई है, वो इस ऐप का उपयोग कर सकता है। दोस्तों Chillar App को 11 जनवरी 2022 में Google Play Store पर लॉन्च किया गया था और अभी के समय में Chillar App को उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा है।
Chillar App Se Paise Kaise Kamaye 2025
Chillar App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों Chillar App से पैसा कमाने के जितने भी तरीके मौजूद हैं, वह काफी ज्यादा सिंपल तरीके हैं और आप सभी को इन सभी तरीकों से पैसा कमाने में कुछ ज्यादा समय नहीं लगेगा। आप सभी अपने खाली समय में इस ऐप का इस्तेमाल करके अच्छी खासी धनराशि कमा सकते हैं।
दोस्तों देखा जाए तो आप इस ऐप से अपने खर्च तक का पैसा काफी आसानी से कमा सकते हैं और साथ ही आप सभी को इस ऐप से रोजाना पैसा कमाने का मौका मिलेगा, तो चलिए दोस्तों अब हम आप सभी को Chillar App से पैसा कमाने के जितने भी तरीके हैं उनके बारे में बताते हैं जिससे कि आप सभी अपने खाली समय का इस्तेमाल करके कुछ प्रॉफिट बना सके।
#1. Task पूरा करके Chillar App Se Paise Kamaye
चिल्लर एप से दोस्तों पैसा कमाने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका यह है कि आप सभी इस ऐप में मौजूद टास्क पूरा करें। दोस्तों चिल्लर एप में आपको रोजाना नए-नए टास्क मिलते रहेंगे और आप सभी जैसे ही टास्क पूरा कर लेंगे, तो उसे टास्क में जितने भी पैसे लिखे गए हैं, वह आपको आपके वॉलेट में प्राप्त हो जाएंगे और इस टाइप में दोस्तों आपको टास्क बहुत ही सिंपल मिलेंगे।
दोस्तों यदि हम लोग उदाहरण के रूप में देखें, तो आप सभी को चिल्लर एप में कोई भी एक ऐप डाउनलोड कर कर उसे पर अपना अकाउंट बनाना रहेगा और जब आप सभी इस प्रकार की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, तो बेहद आसानी से उसे टास्क का पैसा आपके वॉलेट में ऐड हो जाएगा। इसके लिए दोस्तों बस आप सभी को Chillar App को ओपन करके All Offer वाले Section में चले जाना है और वहां पर आपको जितने भी टास्क मिले उनमें से किसी भी टास्क को पूरा करके पैसा कमाए।
#2. Spin & Win के माध्यम से Chillar App Se Paise Kamaye
Chillar App में आप सभी को Spin & Win का एक ऑप्शन मिलेगा, जिसके अंदर दोस्तों आप सभी को ज्यादा कुछ नहीं करना है, रोजाना आप आकर यहां पर Let’s Spin पर क्लिक करेंगे उसके बाद वह गोल-गोल घूमना शुरू हो जाएगा। जैसे ही वह तीर का निशान किसी भी लिखे हुए Coin के निशान पर रुकेगा वह धनराशि आप सभी को तुरंत प्राप्त हो जाएगी, और इस तरीके से आप कुछ सेकंड में चिल्लर एप से पैसा कमा सकते हैं।
#3. Game खेलकर Chillar App Se Paise Kamaye
Chillar App में दोस्तों आप सभी को Game खेल कर पैसा कमाने की भी सुविधा प्रदान की गई है, यदि आप सभी को मोबाइल फोन के अंदर Game खेलना काफी अच्छा लगता है और आप सभी के पास काफी ज्यादा फ्री टाइम रहता है, तो आप सभी चिल्लर एप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी खाली समय में Chillar App के माध्यम से Game खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
वैसे तो दोस्तों आप सभी को Chillar App पर काफी सारे अलग-अलग Game देखने को मिलेंगे, जिनमें से आप सभी अपने किसी भी मनपसंद गेम को चुन सकते हैं और आप उसे गेम को जितने भी अच्छे तरीके से खेलेंगे, उतने ही ज्यादा आप सभी को Chillar App के अंदर Chillar Coin प्राप्त करने का मौका मिलेगा और आप उतना ही अच्छा पैसा बना पाएंगे।
#4. Refer करके Chillar App Se Paise Kamaye
दोस्तों Chillar App की मदद से पैसा कमाने के लिए आप सभी को चिल्लर एप को Refer करने का भी प्रोग्राम मिलता है, Chillar App को Refer करने के लिए दोस्तों बस आप सभी को केवल Refer & Earn ऑप्शन पर चले जाना है। वहां पर आप सभी को आपका एक Invite Link मिलेगा आप उसे अपने Invite Link को अपने सभी दोस्तों के पास फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
या फिर दोस्तों आप सभी अपने Invite Link को किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी किसी भी व्यक्ति को सेंड कर सकते हैं और जब वह व्यक्ति आपके द्वारा किए गए Refer Link को ओपन करके ऐप को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेता है, तो वह व्यक्ति इस ऐप को इस्तेमाल करके जितना ज्यादा पैसा काम आएगा और कमाए गए पैसे को विड्रोल करेगा, तो विड्रोल किए गए पैसे के ऊपर आपको 10% का हिस्सा प्राप्त होगा, तो इस तरीके से दोस्तों आप Chillar App को Refer करके पैसा कमा सकते हैं।
#5. Account Create करके Chillar App Se Paise Kamaye
Chillar App की सहायता से दोस्तों पैसा कमाने के लिए आप सभी को चिल्लर एप में अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा और जब आप सभी अकाउंट क्रिएट करेंगे, तो आप सभी को Sing-up Bons के रूप में कम से कम ₹10 की धनराशि प्राप्त हो सकती है, नीचे मैंने आपको Chillar App पर Account Create करने की पूरी जानकारी दी है।
Chillar App Download Kaise Kare
जैसे कि दोस्तों मैं आप सभी को शुरुआत में ही जानकारी दी थी कि Chillar App आप सभी को Google Play Store पर मिल जाएगा, तो आप सभी बेहद ही आसानी से Chillar App को Google Play Store की सहायता से Download कर सकते हैं, डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे मैंने आपको बता दी है।

- सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन कर लेना है।
- Google Play Store ओपन करने के बाद Search Bar पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Search Bar में आप सभी Chillar App लिखकर सर्च करें।
- अब आपको Chillar App आपके साथ Install का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Install पर क्लिक करें।
- Install के बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे कुछ ही समय में आपके मोबाइल में Chillar App Download हो जाएगा।
Chillar App Me Account Create Kaise Kare
दोस्तों Chillar App Download करने के बाद पैसा कमाने के लिए आप सभी को इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत पड़ेगी, अकाउंट क्रिएट कैसे करना है इसके बारे में नीचे मैंने आपको स्टेप्स बताए हैं आप उन्हें ध्यान से फॉलो करें।
- सबसे पहले मोबाइल में Chillar App को ओपन करें।
- Chillar App ओपन होने के बाद अपनी मनपसंद Language को सेलेक्ट करना है।
- Language सेलेक्ट करने के बाद आप Let’s Start पर क्लिक करें।
- Let’s Start पर क्लिक करने के बाद Mobile Number इंटर करना है।
- उसके बाद आपके Mobile Number पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, उसे आप यहां इंटर करके Verify करें। OTP Verify करके आपको अपना Name, Email ID जैसी Details इंटर कर देनी है।
- जैसे ही आप यह सारी प्रक्रिया ध्यान से पूरी करते हैं तो आपका Chillar App में Account सक्सेसफुली Create हो जाएगा।
Chillar App Se Paise Kaise Nikale
Chillar App अप से कमाए हुए पैसे को निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आपके पास मात्र Bank Account या फिर एक UPI ID होनी चाहिए। इसी के साथ चिल्लर एप से पैसा Withdrawal करने के लिए आपके Chillar Wallet में काम से कम ₹5 होने चाहिए और इसके बाद आप सभी ₹300 से अधिक पैसा निकाल सकते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी चिल्लर एप से पैसा निकालने की प्रक्रिया सीख सकते हैं।
- सबसे पहले Chillar App ओपन करना है।
- अब आप Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Redeem Now पर क्लिक करके आपको अपना Bank Account या UPI ID Verify कर लेना है।
- उसके बाद अकाउंट या फिर आईडी वेरीफाई करने के बाद आपके Wallet की धनराशि दर्ज करना है।
- धनराशि दर्ज करने के बाद Redeem पर क्लिक करें।
- Redeem Button पर क्लिक करने के बाद कुछ समय में आपकी धनराशि आपके Bank Account में आपको प्राप्त हो जाएगी।
Chillar App Se Paise Kaise Kamaye Video
यूं तो दोस्तों मैं आपको आज इस पोस्ट में बताया है कि आप Chillar App से पैसे कैसे कमा सकते हैं, यदि आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो आप सभी के सहायता के लिए नीचे में एक वीडियो अंबेडकर रहा हूं, जिसे देखकर आप सभी और भी आसानी से इस ऐप के माध्यम से पैसा कमाना सीख जाएंगे।
Conclusion
दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने जाना है कि Chillar App Se Paise Kaise Kamaye और मैं उम्मीद करता हूं कि आपने आज कुछ नया सीखा है यदि आपको इस ऐप के रिकॉर्डिंग कोई भी क्वेश्चन है कुछ भी समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें ताकि मैं आपको उसका हल जल्द से जल्द बताने की कोशिश कर सकूं धन्यवाद।
उम्मीद है, आज का हमारा यह पोस्ट Chillar App Se Paise Kaise Kamaye आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें, ताकि और लोग भी इस ऐप के माध्यम से पैसा कमा सके धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
चिल्लर एप में ₹1 के कितने चिल्लर कॉइन होने चाहिए?
यदि आपको चिल्लर एप में ₹1 कामना है, तो आपको चिल्लर एप में काम से कम 10 चिल्लर कॉइन कमाने पड़ेंगे। चिल्लर एप में 10 चिल्लर का ₹1 होता है।
चिल्लर एप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
चिल्लर एप से दोस्तों आप सभी छोटा-मोटा ही अपना खर्चा निकाल सकते हैं। सामान्य रूप से हम लोग अगर देखे तो आप चिल्लर एप के अंदर महीने का ₹2000 से ₹3000 कमा सकते हैं।
क्या असली में चिल्लर एप से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हां, दोस्तों आप सभी सच में चिल्लर एप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं साथी इसके लिए आपको अपनी जेब से कोई भी पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल आप सभी को थोड़ा बहुत समय चिल्लर एप पर इन्वेस्ट करना होगा और आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2025 – (रोज 500 से 1000 रुपए)
PhonePe Se Paise Kaise Kamaye (फोन पे से रोज के ₹500 कैसे कमाए)
YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2025 (लाखों रुपये) यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2025 – 6 आसान तरीका

दोस्तों मेरा नाम Aklavya Bhardwaj है और मैं Earnabhi.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Earn Money के बारे में जानकारी में शेयर करता हूं।