दोस्तों आज के इंटरनेट के समय में हर कोई Social Media Facebook App का इस्तेमाल कर रहा है और ज्यादातर आप सभी के दोस्त और रिश्तेदारों के स्मार्टफोन में Facebook App देखने को मिल जाएगा।
आज के समय में Facebook का इस्तेमाल 31.6 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं मगर दोस्तों ज्यादातर लोग Facebook का इस्तेमाल अपने Entertainment के लिए करते हैं। और ऐसे में मैं आप सभी को एक बात बता देता हूं की Facebook का इस्तेमाल करके आप सभी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
जी हां दोस्तों आप सभी ने बिल्कुल सही सुना है इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं Facebook Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़ी बहुत सारी जानकारी शेयर करने वाला हूं जिन्हें आप सभी अपना कर Facebook से हर महीने अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं अगर आप इस जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को आखिरी तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
Facebook पर पैसा कमाने के लिए क्या चीज़ जरूरी है?
दोस्तों Facebook से पैसा कमाने के लिए हमें कई चीजों का ध्यान रखना होता है तो उसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको बड़ी-बड़ी चीज नहीं बताएंगे, बल्कि दोस्तों यह मामूली चीज होगी जिसके बिना Facebook से पैसे कमाना आसान नहीं है तो चलिए दोस्तों हम सभी जान लेते हैं कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye और आपके पास क्या-क्या होना चाहिए।
- सबसे पहले दोस्तों आपको अपने पर्सनल Facebook Account की जरूरत पड़ेगी जिससे आप Facebook को चला सके।
- Facebook चलाने के लिए आप सभी के पास Computer, Mobile Phone, या फिर Laptop होना जरूरी है।
- अगर आपको जल्दी कमाई करनी है तो उसके लिए आपको Targeted Audience की जरूरत पड़ेगी।
और साथी आप सभी के पास फास्ट स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
अगर दोस्तों आप सभी के पास ऊपर बताई गई सभी चीज हैं तो आप सभी Facebook के द्वारा बहुत ही आसानी से रियल पैसा कमाने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो चुके हैं।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों Facebook एक ऐसा सोशल मीडिया है जिसका इस्तेमाल आज के दौर में हर कोई व्यक्ति यूज कर रहा है चाहे उसमें गरीब, अमीर या बूढ़े बच्चे सब कर रहे हैं और साथ ही Facebook पर पैसा कमाने के लिए बहुत सारे आसान तरीका आ चुके हैं हम आपको बताएंगे की Facebook से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
- Facebook Page से पैसे कमाए
- Facebook Group से पैसे कैसे कमाए
- Video Content के जरिए Facebook पर पैसे कमाएं
- Facebook Marketplace से पैसे कमाए
- Facebook विज्ञापन चलकर Facebook से पैसे कमाए
- Affiliate इनकम से फेसबुक पर पैसे कमाए
- Orginal वीडियो डालकर Facebook पैसे कमाए
- Freelancing करके हर दिन Facebook पर पैसे कमाए
- URL Shortener के जरिए Facebook से पैसे कैसे कमाए
- PPD साइट द्वारा फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए
- Social Traffic प्राप्त करके फेसबुक से पैसे कमाए
- PPC नेटवर्क के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
तो चलिए दोस्तों अब हम सभी Facebook से पैसे कैसे कमाए के सारे तरीकों को अच्छी तरह से डिटेल में जान लेते हैं ताकि आप सभी Facebook का इस्तेमाल करके हर दिन ₹1000 कमाना शुरू कर सके।
#1. Facebook Page से पैसे कमाए
क्या दोस्तों आप सभी के पास अच्छे खासे लाइक्स वाले Facebook Page है तो आप सभी उसमें पैसा कमाना शुरू क्यों नहीं कर देते। क्योंकि दोस्तों Facebook में Money Earn करने के लिए Facebook Page सबसे बढ़िया और बेहतरीन तरीका है।
अगर आप सभी के पास Facebook Group है जिसमें लाइक्स की संख्या लाखों में है तो आप सभी उसे पेज पर लाखों की कमाई भी कर सकते हैं। क्योंकि दोस्तों जो बड़ी-बड़ी Advertising कंपनियां होती है वह बड़े Page में अपने Product और Service आदि Promote करवाना बेहद पसंद करती है।
अगर आप सभी के पास अपने Page पर टाइम देने के लिए समय नहीं है तो आप सभी अपने Page को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। और इसके अलावा भी कई सारे तरीके हैं Facebook से पैसे कमाने के।
Facebook Page से पैसे कमाने के तरीके
- Facebook Page में Paid Posts को पब्लिश करके।
- अपने Facebook Page को Rent पर देकर।
- Facebook Page को बेचकर।
- अगर आपका कोई बिजनेस है तो उसे Products को बेचकर।
- अपना कोई डिजिटल या कोर्स को बेचकर।
Facebook Page से पैसे कमाने के लाभ
- Customer को प्राप्त करने में आसानी हो जाती है।
- Online Marketing में आपका ज्यादा खर्चा नहीं होता है।
- एक Specific Audience को टारगेट करेंगे आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।
- और आपकी Brand Value बढ़ती है।
- यह तरीका मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बेस्ट है।
Facebook Page द्वारा पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं
- ज्यादा लाइक्स प्राप्त करने के लिए आप सभी को ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी।
- फिर Facebook Page पर Quality कंटेंट को पोस्ट करना पड़ेगा।
- Facebook की Guidelines कपल न करने से आपका Facebook Page डिलीट हो सकता है।
- Regular कंटेंट पोस्ट ना करने पर आपके Facebook Page की रीच खत्म हो सकती है।
Fan Page – ज्यादातर लोग Facebook Page बनाकर पैसे कमा रहे हैं। क्योंकि दोस्तों यह Facebook से कमाई करने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इंडिया में इससे होने वाली महीने में अर्निंग 500-1000$ महीना है।
#2. Facebook Group से पैसे कैसे कमाए
दोस्त Facebook Group तो आप सभी ने बहुत देखे होंगे, जिसमें आप सभी चैट और मौज मस्ती भी करते होंगे। लेकिन क्या आप सभी जानते हैं की Facebook Group से भी आप सभी अच्छे खासे पैसे घर बैठे कमा सकते हैं।
दोस्तों Facebook में अपने विचारों को और भावनाओं को इंटरेस्ट साझा करने के लिए Facebook Group को एक बेहतरीन प्लेटफार्म माना गया है। क्योंकि इसमें दोस्तों हम जैसे बहुत सारे लोग जुड़ सकते हैं। और आपने भी किसी न किसी Facebook Group को Join कर रखा होगा। Facebook Group में दोस्तों मौज करने के साथ-साथ आप सभी पैसे भी कमा सकते हैं।
तो जी हां दोस्तों अगर आप सभी के पास Facebook Group है जिसमें 10000 से भी ज्यादा मेंबर्स है तो आप सभी इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मगर इसके लिए आप सभी का Facebook Group एक्टिव होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- 2025 में शहरी क्षेत्रों में नए बिजनेस आईडियाज
Facebook Group से पैसे कमाने के तरीके
- अपने Facebook Group में Paid Post पब्लिक करके।
- अपने Facebook को किराए पर देकर।
- अपने YouTube Channel या Blog पर ट्रैफिक को हासिल करके।
- अपनी Consultancy या Premium Service देकर।
- अगर आपका कोई बिजनेस है तो उसकी Leads को Generate करके।
- अगर आप सभी Quality Content पोस्ट करते हैं तो Premium बनाकर।
Facebook Group से कमाई करने के फायदे
- आपकी Organic Reach को Grow करता है
- और दोस्तों आप सभी अपने हिसाब से Facebook Group को Private या Public कर सकते हैं।
- आप ही के जैसे इंटरेस्ट वाले लोग आपको Facebook Group के माध्यम से मिल सकते हैं।
- और साथी दोस्तों Group Members मैं Followers बढ़ जाने के बाद पैसे के साथ आप अपना नाम भी बना सकते हैं।
- अपने काम के बारे में अच्छे रिव्यू प्राप्त कर सकते हैं।
- इसमें आप सभी Zupee Ludo App जैसे और भी एप्लीकेशन को रेफर करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Group को Grow करने में आने वाले कठिनाइयां
- और दोस्तों Group Join करने के लिए आप सभी ने लोगों को मनाना भी पड़ेगा।
- दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति Facebook की Guidelines के खिलाफ पोस्ट लिखता है तो पूरा Facebook Group डिलीट होने का खतरा मंडराने लगता है।
- और साथी दोस्तों Facebook Group में Members को बढ़ाने में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
- अपने Group को अच्छे से मैनेज करने के लिए सभी को एक Moderators की जरूरत पड़ती है।
#3. Video Content के जरिए Facebook पर पैसे कमाएं
दोस्तों आप सभी को फेसबुक पर छोटे वीडियो और फेसबुक वॉच एंड रेल्स का ट्रेंड आजकल देखने को बहुत मिल रहा होगा, क्यों ना दोस्तों हम सभी भी इसका लाभ उठाकर पैसे कमाना स्टार्ट कर दे।
हमारे देश से Tik Tok को बैन किया गया था तो उसके बाद मनोरंजन के लिए प्रमुख साधन बंद हो गया था जिससे लोगों का टाइम पास होना बंद हो गया था।
लेकिन दोस्तों थोड़े से समय के बाद Facebook ने लोगों को मनोरंजन के लिए Facebook App में Short Video का फ्यूचर जारी किया था जिसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत सारे लोग कर रहे हैं।
इसमें हम सभी 15 से 1 मिनट के बीच में छोटी-छोटी वीडियो को अपलोड भी कर सकते हैं और हम अपने टैलेंट को लोगों के बीच में भी ला सकते हैं।
और बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो Facebook Reels का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए भी कर रहे हैं आप सभी को भी इस तरीके पर थोड़ा ध्यान देना होगा।
Facebook Watch वीडियो बनाने का तरीका
- सबसे पहले दोस्तों आपने अपने मोबाइल में एक अच्छी सी वीडियो बनानी है।
- अब आपने एक Editor की मदद से वीडियो को Edit करके अच्छे से अच्छा बनाना है।
- अब वीडियो को Facebook Reels में अपलोड कर देना है।
- और इसी तरह से आप सभी ने और भी वीडियो को बनाना है और अपलोड करना है।
Facebook Short Video से पैसे कमाने के तरीके
- सबसे पहले अपने Page को Monetize करना है।
- फिर आप सभी ने Page पर Sponsored Content पोस्ट करना है।
- तो आप सभी ने अपने Products के बारे में लोगों को बताना है और उसे बेचना है।
- Affiliate Marketing करके Facebook पैसा कमा सकते हैं।
- Influencer Marketing करके Facebook से पैसा कमा सकते हैं।
Facebook Watch बनाकर अर्निंग के लाभ
- इसमें आपकी वीडियो के जल्दी वायरल होने के चांस होते हैं।
- और आप सभी अपने टैलेंट को दिखाकर अपना नाम कमा सकते हैं।
- और आप सभी को Facebook के App में ही वीडियो को Edit करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
Facebook Short वीडियो से पैसे कमाने आने वाली कठिनाइयां
- दोस्तों Facebook को Monetization करने के लिए आप सभी के पास काम से कम 10000 Followers होने चाहिए।
- दोस्तों इसमें आपको एक अच्छी Video बनाने के लिए Video Editing की जरूरत भी पढ़ सकती है।
- अगर आप सभी जल्दी Followers को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Unique Content पोस्ट करना पड़ेगा।
#4. Facebook Marketplace से पैसे कमाए
दोस्तों आप सभी ने Off-line तो बहुत सारे Product बेच लिए होंगे तो चलिए अब हम Online Facebook पर Product को भेजते हैं और ज्यादा पैसे कमाते हैं।
अगर आपने अपना कोई बिजनेस शुरू किया है जिसमें आप सभी ने अपने Products को बेचना है और अपने सेल्स में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आप सभी Facebook Marketplace का सहारा ले सकते हैं।
जी हां दोस्तों आप सभी Facebook Marketplace में अपने Product को आसानी से भेज सकते हैं और इसमें आप सभी अमाउंट को Pay करके अपने Product की Add भी चलवा सकते हैं।
और दोस्तों अगर आप सभी कहीं काम करते हैं तो आप उनके Product को भी Facebook Marketplace पर Promote कर सकते हैं इसके बाद Customer आपको Facebook Messenger के द्वारा मैसेज कर सकता है।
जब दोस्तों आप सभी की Chatting के द्वारा Deal फाइनल हो जाती है तो आप सभी उसे Product को भेज सकते हैं और अपना Profit प्राप्त कर सकते हैं।
Facebook Marketplace के फायदे
- इसमें दोस्तों आप सभी आसानी से अपने Product को भेज सकते हैं।
- इसमें आप सभी के लोकल एरिया मे Automatically आपके Product को Show करता है।
- इसमें आप सभी अपनी Online बिक्री को आसानी से Grow कर सकते हैं।
- और Messenger पर Chat करके लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं।
- दूसरे Platform की तरह इसमें कमीशन नहीं लिया जाता है।
Facebook Marketplace पर पैसे कमाने में आने वाली कठिनाइयां
- दोस्तों फेसबुक खरीदारों और विक्रेताओं की जांच ध्यान से नहीं करता है।
- और ज्यादा धोखाधड़ी के चांस बने रहते हैं।
#5. Facebook विज्ञापन चलकर Facebook से पैसे कमाए
दोस्तों आप सभी अपने Product की सर्विस के लिए Facebook पर अपनी Ad देकर आप Sales में Profit कर सकते हैं। इसमें दोस्तों आप सभी को 400% देखकर Profile हो सकती है जिसे हम Return Of Investment कहते हैं।
दोस्तों आप सभी को पहले के समय में केवल बड़ी-बड़ी कंपनियों की Ad देखने को मिलती थी मगर अब ऐसा नहीं है। क्योंकि दोस्तों Facebook ने Ads का फ्यूचर देकर हमारे काम को और भी ज्यादा आसान कर दिया है जिसमें हम अपने किसी भी Product को या सर्विस का विज्ञापन कर सकते हैं।
मगर दोस्तों इसमें आप सभी को कुछ पैसे Invest करने पड़ते हैं लेकिन अगर आप सभी यूनिक और ओरिजिनल Ad को देते हैं तो आप सभी अपनी कमाई को आसानी से बढ़ा सकते हैं जिसमें Investment के सारे पैसे आपके पूरे हो जाएंगे।
आप सभी अपने Product को नहीं बेचना चाहते हैं तो आप सभी दूसरे के Product को भी भेज सकते हैं और अपना कमीशन ले सकते हैं क्योंकि दोस्तों ऐसे बहुत सारे Digital Marketers ऐसा करते हैं।
Facebook Ad चलाने के फायदे
- दोस्तों Facebook Ad से आप सभी अपने Product या Service की Sales को बढ़ा सकते हैं।
- और इसमें आप सभी किसी भी प्रकार की Audience को टारगेट कर सकते हैं।
- और इसमें Worldwide Audience मैं Ad कर सकते हैं।
- और आप सभी बड़ी आसानी से Bank और Online Wallet के द्वारा पैसे Add करके Ad चला सकते हैं।
- और अपनी वेबसाइट या ब्लॉक पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं।
- और साथ इसमें आप सभी अपने Facebook Page को भी Promote कर सकते हैं।
Facebook Paid Advertisement से पैसे कमाने में आने वाली कठिनाइयां
- इसमें दोस्तों आपको मालूम नहीं होता है कि आपकी Ad कितनी चलेगी।
- इसमें Organic Reach आपकी काम हो जाती है।
- और इसमें आपको Facebook Marketing सीखने की भी जरूरत पड़ जाती है।
#6. Affiliate इनकम से फेसबुक पर पैसे कमाए
अगर दोस्तों आप सभी के पास प्रॉपर टारगेटेड ऑडियंस है तो आप सभी Affiliate Marketing Facebook से पैसे कमाने के लिए एक बहुत बेहतरीन तरीका है।
इसके लिए दोस्तों आप सभी को सबसे पहले बढ़िया सा Affiliate Program को Join करना होगा। दोस्तों भारत में बहुत सारे Affiliate Programs मिल जाएंगे जिन्हें आप सभी Join कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
और दोस्तों आप सभी Affiliate Programs को कहीं पर भी प्रमोट कर सकते हैं जैसे की Facebook Page, Group या Profile आदि। और आप सभी Paytm Se Paise Kamane Wale Apps को Affiliate Programs Join करके अपने रेफर लिंक को शेयर कर सकते हैं।
जब भी दोस्तों आप सभी के लिंक द्वारा कोई भी Product को खरीद लेता है तो आप सभी को उसका कमीशन मिल जाएगा। जो पहले से ही तय होता है। सिंपल तौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की कीमत 0.1% से 50% तक का हिस्सा होता है।
जब दोस्तों आप सभी Facebook के द्वारा यूनिक तरीके से Affiliate Marketing करते हैं और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को अच्छी तरह से समझने में सफल हो जाते हैं तो आप सभी की कमाई में बढ़ोतरी बढ़ाने के चांस हो जाते हैं।
Affiliate Marketing से Facebook पर कमाने के लिए Best Website
- Tapfiliate
- Admitad
- Affise
- ShareASale
- Impact Partnership
- Affiliatly
- Rakuten Marketing
अगर दोस्तों आप सभी को ऐसी Website चाहिए जिसमें बिल्कुल फ्री कमाई हो तो आप इन Best Paise Kamane Wali Website को चेक कीजिये और इन पर आप सभी छोटे-मोटे टास्क को पूरा करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
Affiliate Marketing के फायदे
- इसमें आपको अनुभव की कोई भी जरूरत नहीं होती है।
- या आप सभी कम या Zero से Investment करके कमाई कर सकते हैं।
- इसमें आप सभी Chat के द्वारा Product या Service से रिलेटेड लोगों को जानकारी दे सकते हैं।
- और आप सभी इस काम को किसी भी समय पर शुरू कर सकते हैं।
Facebook पर Affiliate इनकम करने में आने वाली कठिनाइयां
- दोस्तों इसमें Revenue की कोई भी गारंटी नहीं होती है।
- इसमें दोस्तों Facebook आपके Affiliate Link को भी ब्लॉक कर सकता है।
- दोस्तों हर किसी के लिए Affiliate Marketing नहीं बनी है।
- और इसमें दोस्तों Product खरीदने के लिए लोगों को मानना पड़ता है।
#7. Orginal वीडियो डालकर Facebook पैसे कमाए
दोस्तों Facebook पर आप सभी Orginal और क्वालिटी वीडियो को डालकर बहुत ही ज्यादा अच्छी कमाई कर सकते हैं।
वैसे दोस्तों आप सभी ने भी Facebook पर बहुत सारी Facebook वीडियो को देखा होगा जिसके शुरू होने से पहले आप सभी को Ad देखने को मिलती है। इन्हीं Ad के द्वारा बड़े-बड़े Pages पैसे कमाते हैं।
फिर दोस्तों आपसे बीवी इसी तरीके से Facebook से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसमें एक शर्त है कि आपका जो कंटेंट है वह Original और क्वालिटी से भरा हुआ होना चाहिए।
मगर इसके लिए आप सभी को सबसे पहले Facebook पर वीडियो डालना शुरू करना होगा और बाद में आपने इसके Rules के अनुसार Monetization के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों Facebook पर Watch वीडियो से पैसे कमाने के लिए कुछ Rules को फॉलो करना होता है जो कि कुछ इस प्रकार है।
- दोस्तों आप सभी के Facebook Page पर काम से कम 10000 Likes होने चाहिए।
- और Facebook Creator कम से कम पिछले 90 दिन से Facebook पर Active होना चाहिए।
- और कम से कम 2 महीने के अंदर वीडियो पर 30000 Views होने चाहिए।
- और Facebook पर जो भी वीडियो डालेंगे वह कम से कम 3 मिनट का होना चाहिए।
Facebook पर वीडियो डालकर से पैसे कमाने के फायदे
- दोस्तों Facebook पर वीडियो वायरल होने के ज्यादा चांस होते हैं।
- और आपके अंदर जो भी टैलेंट है वह आप सभी लोगों के सामने ला सकते हैं।
- और वीडियो वायरल होने के बाद आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
- और आप सभी Subscription प्राप्त करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Facebook पर वीडियो डालकर पैसे कमाने में आने वाली कठिनाइयां
- दोस्तों आप सभी को आकर्षित वीडियो बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
- और आप सभी ने Facebook के Guidelines का पालन जरूर करना है।
- और आप सभी ने वीडियो Editing भी सीखनी पड़ सकती है।
#8. Freelancing करके हर दिन Facebook पर पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप सभी किसी कार्य को करने में बहुत ही ज्यादा माहिर है तो आप सभी ऐसे Viewers क्यों नहीं ढूंढते।
दोस्तों Freelancing के लिए Facebook पर Groups आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप सभी किसी भी कार्य में माहिर है तो आप सभी Facebook पर लोगों को अपनी Freelancing सर्विस के रूप में देख सकते हैं।
मगर इसके लिए दोस्तों आप सभी को अपने Viewers को ढूंढना होगा। आप जिस कार्य में माहिर है उसे रिलेटेड ग्रुप में आप सभी अपनी सर्विस के बारे में पोस्ट डाल सकते हैं इसके बाद Customer Comment या Chatting के द्वारा आप सभी से बात करेगा और डील भी कर सकता है।
अगर आपके पास किसी भी Skills की कोई भी जानकारी नहीं है तो आप सभी को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आखिर YouTube कब काम आएगा। आप सभी YouTube पर दो-तीन महीने तक अपनी मनपसंद Skills को सीख सकते हैं और उसके बाद Freelancing मैं काम कर सकते हैं।
Freelancing करने के फायदे
- Freelancing में दोस्तों आप सभी कहीं भी और कभी भी अपने काम को कर सकते हैं।
- और Facebook के Comments और Chat में Deal से रिलेटेड बात कर सकते हैं।
- इसमें दोस्तों आप सभी अपने खुद Boss होते हैं।
- और इसमें कार्य को पूरा करते ही आप सभी पेमेंट को ले सकते हैं।
Freelancing से Facebook पर पैसे कमाने में आने वाले कठिनाइयां
- इसमें दोस्तों आपकी रेगुलर कमाई नहीं मिलती हैं।
- और इसमें बीमार या किसी भी छुट्टी के लिए आपको भुगतान नहीं मिलेगा।
- और कई बार तो दिन – रात को भी काम करना पड़ता है।
- और दोस्तों कई बार Fraud होने की भी संभावना हो सकती है।
#9. URL Shortener के जरिए Facebook से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अगर आप सभी Facebook से पैसे कमाने में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं तो आप सभी इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों Facebook पर बहुत सारे ऐसे ग्रुप होते हैं जहां पर Premium कंटेंट को डाला जाता है और यूजर्स को दूसरी वेबसाइट पर लेकर आया जाता है। और आप सभी भी इस तरह का ग्रुप बना सकते हैं और उसमें डाले जाने वाले Link से फायदा उठाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
दोस्तों इसमें आपको करना क्या होता है जो लंबे से URLs होते हैं उन्हें आप सभी URL Shortener की मदद से छोटा किया जाता है। अगर कोई यूजर इस Link पर क्लिक करता है तो वेबसाइट के ओपन होने से कुछ सेकंड तक Ad दिखाया जाता है जिसमें आपकी कमाई हो जाती है।
दोस्तों Facebook पर Earning करने के लिए कुछ फेमस URL Shortener है।
- Linkvertise
- Shorte.st
- Za.gl
- ShrtFly
लिंक शार्ट करके पैसे कमाने के फायदे
- दोस्तों कंट्री के हिसाब से प्रति 1000 Ad Views पर आपकी कमाई 10 डॉलर तक आसानी से हो सकती है।
- और दोस्तों मोबाइल से ही आप सभी URL Shortener के Dashboard से मैनेज कर सकते हैं।
- कोई भी व्यक्ति फेसबुक से पैसे कमाने को इस तरीके को अपना सकता है।
- और आप सभी बिल्कुल Free में URL Shortener की वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं।
URL Shortener से पैसे कमाने में आने वाली कठिनाइयां
- जब दोस्तों यूजर्स पूरा Ad देख लेते हैं तब आपकी कमाई होती है और नहीं तो आपकी कमाई नहीं होगी।
- और दोस्तों कई URL Shortener Facebook द्वारा ब्लॉक किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:- शादियों के सीजन में इस व्यवसाय से होगी मोटी कमाई – Tent House Business In Hindi
#10. PPD साइट द्वारा फेसबुक पर पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अगर आप सभी के पास अच्छे खासे मेंबर्स वाला एक Facebook Group है और आप सभी उसमें Premium कंटेंट पोस्ट करते हैं तो यह तरीका आपके लिए ही है।
दोस्तों PPD का पूरा मतलब होता है “Pay Per Download” दरअसल दोस्तों यह एक ऐसी Website है जिसमें हम किसी भी तरह की Software, File या App आदि को अपलोड करके स्टोर कर सकते हैं और इसे हम किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों दोस्तों आपका कोई भी यूजर जब आपके Link से उस फाइल को डाउनलोड करेगा तो फाइल को डाउनलोड करने से पहले उसे एक Ad दिखाई देगी, जिससे आप सभी पैसा कमा सकते हैं और बिना Ad देखें यूजर आपकी फाइल को डाउनलोड नहीं कर सकता है।
अब दोस्तों हम सभी एक बात को मान लेते हैं आपके पास एक ऐसा Group है जिसके अंदर आपसे भी Educational Content साझा करते हैं तो उसमें आप सभी फाइल्स (जैसे किताबों की फाइल्स) को भी शेयर करते होंगे।
तो आप सभी उन सभी फाइल्स को PPD Website पर अपलोड कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं इससे लोगों को आसानी से File मिल जाएगी और इससे आपके कुछ पैसे भी कमा पाएंगे। दोस्तों हमने किताबों का आपको सिर्फ एक उदाहरण दिया है इसमें आपसे भी किसी भी तरह की फाइल कंटेंट को अपलोड कर सकते हैं।
Facebook पर इनकम करने के लिए कुछ बेहतरीन PPD Website
- ShareCash
- UploadOcean
- Up-Load.io
- AdscendMedia
- DollarUpload
PPD से पैसे कमाने के फायदे
- दोस्तों आप सभी कंट्री के अनुसार आप प्रति डाउनलोड करके 2 Dollar तक आसानी से कमा सकते हैं।
- इसमें दोस्तों आप सभी किसी भी तरह की फाइल को अपलोड कर सकते हैं।
- आप सभी मोबाइल से ही PPD के पूरे Dashboard को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
PPD से पैसे कमाने में आने वाली कठिनाइयां
- दोस्तों आपकी कमाई यूजर्स के डाउनलोड पर निर्भर करती है।
#11. Social Traffic प्राप्त करके फेसबुक से पैसे कमाए
दोस्तों आप सभी अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर सोशल ट्रैफिक को प्राप्त करके फेसबुक पर दो आसान तरीकों से आसानी से पैसा कमा सकते हैं और वो भी बिना पैसा लगाए।
अगर दोस्तों आप सभी के पास कोई बड़ा Facebook Page या Group है तो आप सभी ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं। जो लोग लिखने के शौकीन होते हैं। उनके लिए Facebook से पैसे कमाने के लिए यह एक कमल का तरीका है।
दोस्तों जिस भी Category मैं आपका Group या Page है की Category पर ब्लॉग बना लेना है ताकि मेंबर्स आपके ब्लॉग पोस्ट में रुचि दिखा सके।
दोस्तों ब्लॉग बनाने के बाद आप सभी ने उसमें डेली पोस्ट को लिखना है और Google AdSense (Monetization) के लिए अप्लाई कर देना है। जैसे ही दोस्तों आप सभी के Google AdSense के लिए आपका ब्लॉग अप्रूव हो जाएगा, तो अपनी ब्लॉग पोस्ट को ग्रुप और पेज में शेयर करना शुरू कर देना है।
जब दोस्तों इसमें मेंबर एस आपके ब्लॉग पर AdSense की Af को देखेंगे तो उससे आप पैसा कमा सकते हैं। और दूसरा तरीका है कि आप सभी SEO करके भी Google में अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं।
और दोस्तों Google और Facebook के द्वारा ट्रैफिक को प्राप्त करके आप सभी अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं और इसी तरह से आप अपने YouTube Channel के साथ भी कर सकते हैं।
ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त करने के फायदे
- दोस्तों ट्रैफिक के साथ-साथ आपके ब्लॉग पर आपकी कमाई बढ़ती रहेगी।
- और आप सभी अपने ब्लॉग को फेमस करके लाखों में कमाई कर सकते हैं।
- और दोस्तों AdSense के अलावा आप सभी और भी कई सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।
- और आप सभी कहीं और भी ब्लॉग पोस्ट को लिख सकते हैं
ब्लॉग बट ट्रैफिक प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयां
- दोस्तों Facebook पर बार-बार लिंक शेयर करने से आपकी वेबसाइट को ब्लॉग कर सकता है।
- अगर आप सभी ब्लॉग Facebook की Guidelines को फॉलो नहीं करते हैं तो पेज और ग्रुप डिलीट होने के साथ-साथ आपकी वेबसाइट ब्लॉक होने का खतरा बन सकता है।
#12. PPC नेटवर्क के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
दोस्तों PPC और PPD सुनने में एक जैसी लगती है लेकिन दोनों एक दूसरे से बहुत अलग है।
दोस्तों PPC का पूरा नाम है Pay Per Click और इसके नाम से ही पता लग जाता है कि इसमें Ad पर क्लिक कर आपको पैसे दिए जाते हैं।
दोस्तों इसमें भी आपको खुद की ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की जरूर पड़ेगी क्योंकि दोस्तों PPC नेटवर्क केवल ब्लॉग्स वेबसाइट के लिए ही काम करते हैं।
दोस्तों इंटरनेट पर आपको बहुत सारे PPC Network देखने को मिल जाएंगे जिनके लिए आप सभी अप्लाई कर सकते हैं और अप्रूवल मिलने के बाद पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों अपूर्वल मिलने के बाद आप सभी लोग के लिंक को Facebook पर शेयर कर सकते हैं लेकिन मगर Spamming करने पर आपकी वेबसाइट Facebook द्वारा ब्लॉक कर दी जाती है।
दोस्तों फेसबुक पर कमाई करने के लिए भारत के सबसे टॉप PPC Network
- Media.net
- Infolinks
- Google AdSense
- Bidvertiser
- Monetag
- Revcontent
- ClickAdilla
Facebook पर PPC नेटवर्क से पैसे कमाने के फायदे
- दोस्तों ऐड हर क्लिक पर आपकी अच्छी खासी कमाई होती रहेगी।
- अपने कमाई हुए पैसे को आप सभी आसानी से बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
- और क्लिक के साथ-साथ आप सभी 25000 Impression से 5 Dollar तक की कमाई करते हैं।
PPC नेटवर्क से पैसे कमाने में आने वाली कठिनाइयां
- दोस्तों अप्रूवल मिलेगा या नहीं मिलेगा इसकी कोई भी गारंटी नहीं होती है।
- दोस्तों शुरू में आप सभी को पैसा कमाने में थोड़ी सी कठिनाइयां आ सकती है।
- दोस्तों ज्यादातर PPC नेटवर्क में आपको कम से कम $100 होने पर ही पेमेंट प्राप्त होती है।
#13. Account Manage करके Facebook पर पैसे Earn कीजिए
दोस्तों हमारे लिए कितना अच्छा होगा कि हम Facebook अकाउंट को मैनेज करके ही पैसा कमा सके, लेकिन दोस्तों ऐसा भी हो सकता है वह जानते हैं कैसे।
दोस्तों तो बड़े-बड़े Celebrities होते हैं उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह Facebook चला सके लेकिन उनको अपनी पहचान बनाए रखने के लिए उन्हें फेसबुक पर Active रहना जरूरी होता है।
इस समस्या से बचने के लिए बड़े-बड़े Celebrity Facebook मैनेजर को हायर कर लेते हैं जो उनके लिए Facebook पर पोस्ट डालते रहे।
दोस्तों आप सभी भी Facebook Account Manager बन सकते हैं। और आप भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन उनसे संबंधित जो भी एक्टिविटी होती है उन्हें आप सभी को Facebook पर पोस्ट करने की जरूरत होती है इसके लिए आप सभी को हर महीने सैलरी भी मिलती है जो की इंटरव्यू के वक्त तय की जाती है।
इसे भी पढ़ें:- Car Se Paise Kaise Kamaye? 2025 में 7 बेहतरीन तरीके
Facebook अकाउंट को मैनेज करने के फायदे।
- दोस्तों आप सभी को बड़े-बड़े लोगों लोगों के Account अकाउंट मैनेज करने को मिलते हैं।
- इसकी आप सभी को हर महीने सैलरी मिल जाती है।
- और इससे आप सभी को समाज में सम्मान मिलता है।
Facebook Account को मैनेज करने में आने वाली कठिनाइयां
- इसमें दोस्तों आप सभी को Creative माइंड से सोचना पड़ेगा।
- Facebook अकाउंट को Active रखने के लिए आप सभी को यूनिक पोस्ट अपलोड करते रहना होगा।
- दोस्तों आप सभी Facebook के अलावा और भी सोशल मीडिया के अकाउंट मैनेज करने पड़ेंगे।
#14. Personal profile बेचकर Facebook से पैसे कमाए
अगर आप सभी अपने Facebook को समय नहीं दे पा रहे हैं तो आप सभी अकाउंट बेचकर कम से कम ₹20000 से लेकर ₹90000 तक कमा सकते हैं।
दोस्तों जो Digital Marketing होती है उन्हें Ads रन करने के लिए आदि और भी कार्यों के लिए Facebook अकाउंट चाहिए होते हैं तो वह पुराने अकाउंट को भी Preference देते हैं।
क्योंकि दोस्तों एक तो इसके Followers ज्यादा होते हैं और दूसरे इसके डिलीट होने के काफी कम चांस होते हैं।
अगर दोस्तों आप सभी के पास भी आपका कोई पुराना Facebook अकाउंट है तो आप सभी उसे भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं जितना पुराना आपका अकाउंट होगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
आप सभी किसी भी सोशल मीडिया पर Facebook अकाउंट को बेचने के लिए ढूंढ सकते हैं।
Facebook अकाउंट बचने के फायदे
- इसमें दोस्तों आप सभी के पैसे एक बारी में मिल जाते हैं।
- दोस्तों आपके जितने भी पुराने Inactive अकाउंट है उन्हें बेचकर भी आप पैसा कमा सकते हैं।
- और जितना पुराना आपका अकाउंट होगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है।
Facebook अकाउंट को बेचने में आने वाली कठिनाइयां
- इसमें दोस्तों आप सभी के साथ Fraud होने की संभावना होती है तो इसलिए अच्छे से जांच करके अपने अकाउंट को बेचे।
Facebook पर हर दिन ₹500 कमाने का तरीका
दोस्तों इसका टाइटल पढ़ते ही कुछ लोगों के मन में सवाल आया होगा की फेसबुक एक साधारण सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है उसे हम सभी हर दिन ₹500 और हर महीने ₹50000 कैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तों मैं आप सभी को बता देता हूं ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो फेसबुक से लाखों की कमाई कर रहे हैं। और आप सभी भी कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आप सभी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।
इसके लिए दोस्तों सबसे पहले आप सभी को फेसबुक पेज बना लेना है और उसमें कुछ ऑडियंस को टारगेट कर लेना है जैसे की Foodie लोगों के लिए पेज। अपनी मेहनत से इसमें क्वालिटी कंटेंट को पोस्ट करना है और बाद में Monetization के लिए अप्लाई करना है।
अब दोस्तों आप सभी को अपने पेज का ग्रुप बना लेना है और इसमें ज्यादा से ज्यादा Memeber को ऐड करना है। इसके लिए दोस्तों आप से भी अपने विषय से रिलेटेड अन्य ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं और वहां पर अपने ग्रुप को प्रमोट कर सकते हैं।
जैसी दोस्तों आप सभी की ग्रुप मेंबर्स की संख्या अच्छी खासी बढ़ जाती है तो विषय से संबंधित ब्लॉग बना ले और वहां पर पोस्ट लिखें इसके बाद आप सभी ने AdSense के लिए अप्लाई करना है और वहां से कमाई शुरू करनी है।
दोस्तों इस तरह से आप सभी फेसबुक का इस्तेमाल करके बहुत सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं अगर आप सभी थोड़े से स्मार्ट है तो आप सभी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए के तरीकों को भी जान सकते हैं।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye Video
इसे भी पढ़ें:- Student Paise Kaise Kamaye (Best 5 तरीके) स्टूडेंट घर बैठे पैसा कैसे कमाएं
अंतिम शब्द।
दोस्तों फेसबुक पर बहुत सारे रोजाना लोग आते रहते हैं और अपना टाइम वेस्ट करके निकाल जाते हैं। इन सब तरीकों से हटकर दोस्तों आप सभी ने फेसबुक का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए करना है।
अगर दोस्तों आप सभी को यह काम मुश्किल लगता है तो दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं कि ऐसा कोई भी काम नहीं है जो शुरू मैं मुश्किलें ना आए, लेकिन दोस्तों सफलता सिर्फ उसी को मिलती है जो सिर्फ मेहनत करता है।
दोस्तों ऊपर मैंने आप सभी को फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके बताए हैं जिसमें आप सभी अपने सुविधा के अनुसार जो भी तरीका अच्छा लगे उसे अपना सकते हैं।
अगर दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में बताएं की जानकारी Useful लगी है तो इसे अपने दोस्तों के पास से जरूर करें ताकि आप सभी के दोस्त भी फेसबुक से पैसा कमा सके।
दोस्तों अगर आप सभी को इसके अलावा Facebook Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़े किसी भी तरीके की समस्या आती है तो आप सभी मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी की समस्या का हल निकालने की पूरी कोशिश करूंगा धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आप सभी को आज की इस पोस्ट में जानने को मिले हैं और आप सभी के मन में बहुत सारे सवाल भी आ रहे होंगे। तो आप घबराइए मत इन सवालों के जवाब दिए बिना मैं यहां से नहीं जाऊंगा इसलिए मैं आप सभी के कुछ सवालों के जवाब देने जा रहा हूं जो कि आपका मन में भी जरूर होंगे।
हम फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं?
अगर मैं आप सभी को यह बात सच कहूं तो यह आपकी मेहनत पर निर्भर करती है कि फेसबुक से आप सभी कितना पैसा कमा सकते हैं। अगर आप सभी अच्छे से मेहनत करते हैं तो आपकी कमाई लाखों में हो सकती है।
Facebook से ज्यादा कमाई करने के लिए क्या करना होगा?
ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप सभी को फेसबुक पर ओरिजिनल और यूनीक कंटेंट को पब्लिक करना होगा जिससे लोग आप सभी के कंटेंट को देखकर अट्रैक्ट हो सके और अन्य लोगों के साथ आपके कंटेंट को शेयर कर सके।
Facebook पर कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका कौन सा है?
दोस्तों वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के सभी अच्छे तरीके होते हैं लेकिन फेसबुक पेज बनाकर उसमें वीडियो अपलोड करने का सबसे बेहतरीन और बढ़िया तरीका है।
Facebook पैसे कैसे कमाता है?
दोस्तों फेसबुक कई सारे तरीकों से पैसे कमाता है, जिसमें दोस्तों सबसे प्रमुख तारिक Facebook Ads यानी इसका Advertising प्लेटफार्म माना जाता है क्योंकि दोस्तों फेसबुक की पूरी कमान 98% रिवेन्यू इसकी ऐड को देखकर ही आता है।
क्या हम फुल टाइम फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं?
दोस्तों शुरुआत में आप सभी ने इसको फुल टाइम अपनाना नहीं चाहिए। जब तक फेसबुक से आपकी कमाई अच्छी खासी न होने लगे तब आप सभी इस फुल टाइम के लिए अपना सके।
अगर मुझे फेसबुक रील्स पर 1000 Views मिले तो क्या होगा?
दोस्तों फेसबुक रील पर 1,00,000 व्यूज मिलने पर कम से कम $50 के आसपास देता है। अगर इसे देखते हुए आपकी फेसबुक रेल्स पर 1000 व्यूज मिलते हैं तो आपकी $1 के आसपास कमाई हो जाएगी।
अपने फेसबुक पेज और ग्रुप को डिलीट होने से कैसे बचाएं?
दोस्तों यह काम बहुत ही आसान है। दोस्तों आपको सिर्फ फेसबुक की Community Guidelines का पालन करना है जिससे आपका पेज या ग्रुप डिलीट होने से सुरक्षित रहेगा।
क्या बिना वीडियो बनाई हर दिन फेसबुक से $500 कमा सकते हैं?
जी हां दोस्तों आप सभी कमा सकते हैं पर इसके लिए आप सभी को वीडियो के मुकाबले ज्यादा मेहनत करनी होगी। अगर आपसे भी फेसबुक पर वीडियो डालकर कमाई करते हैं तो हर दिन आप सभी $500 तक कमान ज्यादा आसान हो जाएगा।
फेसबुक हमें पैसे क्यों भुगतान करता हैं?
दरअसल दोस्तों फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर ऐड चलाने का पैसा देता है क्योंकि फेसबुक को हमें पैसे देना उसके बिजनेस का एक मॉडल हिस्सा है। फेसबुक हमें पैसे देकर कमाता है।
दोस्तों इसका मतलब समझिए एडवरटाइजर यानी लोग फेसबुक को पैसा देकर अपने ऐड को चलते हैं तो वही ऐड फेसबुक हमारी वीडियो के अंदर दिखता है और उसका कुछ परसेंटेज रख के बाकी राशि हमें दे देता है।
फेसबुक पर 1000 लाइक पाने में कितना खर्चा आता है?
दोस्तों फेसबुक पर 1000 लाइक पाने के लिए आप सभी को 20 डॉलर यानी ₹1600 के आसपास खर्च करना पड़ता है लेकिन फेसबुक पर पद लाइक्स लाने का इतना फायदा नहीं होता है और फेसबुक पर ऑटो लाइक जनरेट करने की अलग-अलग वेबसाइट की फीस होती है।
क्या हम बिना पैसे लगाए फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं?
जी हां दोस्तों हम सभी फेसबुक पर बिना पैसा लगाए उतना ही पैसा कमा सकते हैं जितना कि पैसा लगाकर कमाया जा सकता है। दोस्तों आप सभी फेसबुक पर फ्री में पेज बनाकर वीडियो डालकर ग्रुप बनाकर आदि से पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों मेरा नाम Aklavya Bhardwaj है और मैं Earnabhi.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Earn Money के बारे में जानकारी में शेयर करता हूं।