Quora Se Paise Kaise Kamaye:- दोस्तों Quora एक ऐसी पैसे कमाने वाली Website है, जहां पर आप सभी सवाल-जवाब करके पैसा कमा सकते हैं, मैं आपको बता दूं की Quora पर एक तरफ से लोग तरह-तरह के सवाल को पूछते हैं, और वहीं दूसरी तरफ से लोग इनके सवाल का जवाब देते हैं, अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो Quora एक Question Answer Website है।
जहां पर आप सभी सवाल जवाब करके पैसा कमा सकते हैं, तो अगर आप सभी ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं, तो मुझे ऐसा लगता है, की आपको हमारे इस पोस्ट को बिल्कुल आखिरी तक ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए।
क्योंकि दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Quora Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं, और इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर Quora आपको कितने Views पर कितने पैसे देता है, तो अगर आप सभी भी घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो बस आप सभी ने इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ना है।

Quora क्या है?
आपकी जानकारी के लिए बता दो कि Quora एक Question Answer Website है, जिसके Through कोई भी व्यक्ति अपने सवाल को Public Share करके अपने जवाब पा सकता है, और साथ ही दूसरे लोगों के पूछे गए सवालों का भी जवाब दे सकता है, दोस्तों Quora पर पूरी दुनिया के हर कोने से लोग हमेशा सवाल जवाब करते रहते हैं।
अगर दोस्तों आप सभी भी मोबाइल में Quora का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे Google Play Store या App Store से इसके Official App को Download कर सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दूं कि Quora दुनिया की सबसे बड़ी Website में से एक मानी जाती है, इसका Monthly Traffic कम से कम 743 मिलियन से भी ज्यादा है, अपनी इसी Popularity को बरकरार रखने के लिए Quora Team ने Quora Space Monetization को Enable कर दिया है।
अब कोई भी व्यक्ति Quora पर सवाल जवाब करने के साथ ही अपने जवाब पर आए हुए Views के हिसाब से पैसे भी कमा सकता है, इसके लिए बस आप सभी ने Quora पर एक Space Create करना होगा।
Quora Space क्या है?
दोस्तों Quora से YouTube Channel की तरह होता है जिस तरह आप YouTube से पैसे कमाने के लिए आप सभी एक Yt Channel बनाकर उस पर Content को अपलोड करते हैं, बिल्कुल उसी तरह से Quora पर पैसे कमाने के लिए लोग एक Quora Space बनाकर उस पर Content को Post करते हैं।
Quora Monetization के तरीके
जब दोस्तों आप सभी अपने Quora Space में किसी भी Content को पोस्ट करते हैं तो आप सभी कुल 3 तरीकों से Monetize कर सकते हैं और यह 3 तरीके कुछ इस प्रकार हैं।
- Quora Revenue Sharing
- Space Subscription
- Quora + Revenue Sharing
Quora + Revenue Sharing:- जब दोस्तों आप सभी Quora का Quora + Revenue Sharing वाले तरीके के माध्यम से अपने Space को Monetize करते हैं, तो इस ऑप्शन के चालू होते ही Quora आपके Space पर डाले गए Content पर Ads Show करता है और उस Ads से Quora से जितनी भी कमाई होती है उसका 50% Quora अपने पास रखता है और बाकी के 50% आपको देता है।
Space Subscription:- जब दोस्तों आप सभी अपने Quora Space को Monetization Space Subscription के साथ करते हैं, तो इसके बाद जो भी व्यक्ति आपके Space के Content को देखने या पढ़ने के लिए आपके Space का Subscription लेना पड़ता है, और आप सभी अपने Space का Subscription Price Monetize Enable करते वक्त सेट कर सकते हैं।
Quora + Revenue Sharing:- दोस्तों अगर आप सभी Quora + Revenue Sharing के माध्यम से अपने Quora Space को Monetize करते हैं, तो Quora आप सभी के Content को अपने Quora + Users के पास दिखता है, दोस्तों Quora Plus ऐसे Users होते हैं, जो की Quora का Use Subscription लेकर करते हैं।
जब दोस्तों आप सभी इस Program के जरिए अपने Space को Monetize कर लेते हैं, तो Quora आपको Ads के पैसे देने के साथ-साथ Subscription का भी कुछ पैसे देता हैं।
Quora Space कैसे बनाएं
दोस्तों जैसा की हम सभी ने यह जान लिया है की अगर हमें Quora से Original तरीके से पैसा कमाना है तो इसके लिए सबसे पहले हमें एक Quora Space को बनाना होगा, लेकिन दोस्तों मुझे यह भी मालूम है।
कि आप में से काफी सारे ऐसे लोग हैं, जिनको मालूम नहीं है कि आखिर Quora पर हम किस तरह से Quora Space बना सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों हम बिना टाइम गंवाए आपको यह बता देते हैं, की Quora Space Kaise banaye
#1. सबसे पहले Quora के Website, App पर जाए
दोस्त Quora पर Space बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी का Quora पर Account जरूर बना होना चाहिए, अगर आप सभी का Quora पर Account नहीं है तो सबसे पहले आप सभी ने Browser में www.quora.com को टाइप करके इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
या फिर आप सभी चाहे तो Google Play Store से Quora App को Download करके बहुत ही आसानी से एक Space बना सकते हैं।
#2. Google या Facebook के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब दोस्तों आप सभी Quora कि Official Website पर चले जाएंगे तो इसके बाद आप सभी के सामने Continue With Google, Continue With Facebook, और Sign Up With Email का ऑप्शन मिल जाता है, तो अगर आप सभी अपने Google Account की मदद से Quora पर Account बनाना चाहते हैं।
तो आप सभी ने Continue With Google के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है, और उसी तरह आप Facebook के माध्यम से Quora Account बनाना चाहते हैं तो आप सभी ने Continue With Facebook के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. अपने Interest संबंधित कुछ Topic को Follow करें
जब दोस्तों आप सभी Facebook, Google या Email के द्वारा अकाउंट बनाने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो इसके बाद Quora आप सभी को कुछ विषय देता है, यहां पर आप सभी जिस भी विषय में इंटरेस्ट रखते हैं, सिर्फ आपने उसे पर एक क्लिक कर देना है।
#4. Account बन जाने के बाद Space के ऑप्शन पर क्लिक करें
जब दोस्तों आपका Quora Account बन जाता है तो आप सभी इसके बाद Quora के HomePage Feed पर आ जाते हैं अब आपको वहां पर सबसे ऊपर Space का Icon देखने को मिल जाएगा।
बस दोस्तो Quora Space बनाने के लिए आपको इस Space के Option पर क्लिक करना है और Space के Icon पर क्लिक करने के बाद आपको मंच बनाएं और मंच खोज का ऑप्शन मिल जाएगा, लेकिन यहां पर आप सभी को Space बनाने के बाद ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
#5. अब अपने Space के नाम को लिखें
जब दोस्तों आप सभी Space के Icon पर क्लिक करके मंच बनाएं की ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, तो इसके बाद आप सभी के सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है, जिसमें सबसे पहले आप सभी को अपने Space का नाम Type करना होता है, अब दोस्तों यहां पर आप सभी अपने Space का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे वहां पर लिख देना है।
अब अपने नाम को लिखने के बाद आपको Description में यह लिखना होगा, कि आप सभी इस पेज पर किस तरह के Content को पब्लिक करने वाले हैं, लेकिन यह ऑप्शन आप सभी खाली भी छोड़ सकते हैं क्योंकि यह ऑप्शनल होता है।
दोस्तों सब कुछ करने के बाद आप सभी ने बनाएं के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इतना काम करने के बाद आपका Quora Space बन जाएगा।
Quora से पैसे कमाने के लिए अपने Quora Space को Monetize कैसे करें
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि Quora से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें एक Space को बनाकर उसको Monetize करना होता है, अब हमने आपको बता दिया है कि कैसे आप सभी एक Quora Space को बना सकते हैं, तो चलिए अब हम आपको यह भी बताते हैं।
की Quora से पैसे कमाने के लिए आप सभी किस तरह से अपने Quora Space को Monetize कर सकते हैं।
#1. Profile पर Tap करके Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करें
दोस्तों सबसे पहले Quora Space को Monetize करने के लिए आपको Profile पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको वहां पर Monetization का ऑप्शन दिख जाएगा, बस आप सभी ने Space को Monetize कर Quora से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#2. अपने Space को चुने
जब दोस्तों आप सभी अपनी Profile पर Tap करके Monetization के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आप सभी के सामने Monetization का Dashboard Open हो जाएगा, अब यहां पर आप सभी ने उस पेज को सिलेक्ट कर लेना है जिससे आप Monetize करना चाहते हैं।
जब दोस्तों आप सभी अपने Space के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद Quora आपको दिखाएगा की आप कितने प्रकार से अपने बनाए गए Quora Space को Monetize कर सकते हैं।
अब दोस्तों यहां पर हम आपको Quora के सभी Monetization के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाएंगे, इसके बाद आप सभी ने Next के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
#3. अपने Monetization Program को चुने
जब दोस्तों आप सभी Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो इसके बाद आप सभी के सामने Quora के Monetization Program बारी-बारी से आने लगते हैं, अब दोस्तों यहां पर आप सभी जिस भी तरह से अपने प्रोग्राम के द्वारा अपने Space को Monetize करना चाहते हैं उसे अपने Enable करना है।
Example के लिए दोस्तों हमारे सामने Quora Monetization का अभी पहला प्रोग्राम आ गया है, जिसका नाम है Ad Revenue Sharing अब दोस्तों मुझे इस Program के माध्यम से अपने Space को Monetize करना है, तो इसके लिए आप सभी ने नीचे मौजूद Enable Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
लेकिन दोस्तों जैसा कि मैंने आप सभी को ऊपर बताया है, कि आप केवल 3 तरह के Program के द्वारा Quora Space को Monetize कर सकते हैं, तो अगर मुझे इस Program की तरह Space को Monetize नहीं करना है, तो मैं यहां पर Skip This Program के Option पर क्लिक कर दूंगा।
फिर इसके अलावा मेरे सामने दूसरा Quora Monetization Program आ जाएगा, तो अगर मैं उस Program के द्वारा Quora Space को Monetize करना चाहता हूं, तो मैं वहां पर Enable Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दूंगा।
#4. अब आपका Space Monetize हो चुका है
जब दोस्तों आप सभी अपना Quora Space Monetization Program को Enable कर लेते हैं, तो इसके बाद आप सभी की Quora से कमाई आनी शुरू हो जाती है, दोस्तों Monetization Enable करने के बाद आप सभी के Content पर जितना ज्यादा Views आएगा उतनी ही ज्यादा आपकी अधिक कमाई होगी।
जब दोस्तों आप सभी Quora से $10 कमा लेते हैं, तो आप सभी अपने Bank Account को Quora से लिंक करके अपने कमाए गए पैसों को थोड़े से ही समय में अपने Bank Account में ले सकते हैं।

Quora Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों Quora से पैसे कमाने के लिए कोई भी एक तरीका नहीं है, दरअसल दोस्तों Quora से पैसे कमाने के लिए 5 से भी ज्यादा तरीके हैं, तो जब दोस्तों हमने आपको Quora से Money Earn करने के बारे में इतना बता दिया है।
तो चलिए अब हम आपको Quora से पैसे कमाने के सभी तरीके बता देते हैं, तो अब आप सभी ने Quora Se Paise Kaise Kamaye ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
#1. अपने Space को Monetize करके पैसे कमाए
दोस्तों Quora से पैसे कमाने के लिए Official तरीका Quora Space है, इस तरीके का इस्तेमाल करके Quora से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप सभी को Quora Space बनाना होगा।
इसके बाद दोस्तों आप सभी ने अपने बनाए गए Space पर Content को Public करना होगा, इसके बाद दोस्तों आप सभी ने अपने Space को Quora के Monetization Program के द्वारा Monetize करके Quora से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
#2. Website और YouTube Channel पर Traffic भेजकर
दोस्तों आपको बता दूं कि Quora पर हर समय कम से कम लाखों लोग Active रहते हैं जो अपने सवाल का जवाब पाना चाहते हैं, और इसी का फायदा उठाकर आप सभी बहुत बड़ी मात्रा में अपनी Website या YouTube Channel पर Traffic भेज कर पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों Traffic भेज कर पैसे कमाने के लिए आप सभी को Quora पर उसी के टॉपिक से जुड़े लोगों को सवाल का जवाब देना है, जिस टॉपिक पर आप सभी का YouTube Channel या Website है, और साथी आप सभी अपने जवाब के साथ अपनी पोस्ट का या वीडियो का लिंक भी डाल सकते हैं।
जिससे लोग आपकी Website या YouTube Channel पर जाएंगे, लेकिन बड़ी मात्रा में Traffic पाने के लिए आप सभी को हर रोज Quora पर अनेक सवालों का सही जवाब देना पड़ेगा, ताकि Quora पर आप सभी की Authority बन सके।
#3. Ebooks बेचकर
दोस्तों Quora पर हर रोज हजारों लाखों लोग कुछ नया जानने के लिए आते हैं और अगर आप सभी एक अच्छी eBook लिख सकते हैं, जिसे पढ़ कर लोगों को फायदा हो, तो आप सभी E-book को Quora पर बेचकर घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
और दोस्तों आप सभी Quora पर E-book बचने के लिए Advertisement का भी यूज कर सकते हैं, और अगर आप सभी चाहे तो E-book से जुड़े टॉपिक पर लोगों के सवालों का जवाब देकर अपनी E-book की Publicity कर सकते हैं, इससे आप सभी को अपनी E-book बेचने में काफी आसानी होगी।
#4. Advertisement करके
दोस्तों आज के समय में काफी सारी कंपनियां और लोग अपने प्राइवेट सोशल मीडिया पेज यूट्यूब चैनल आदि की Advertisement करने पर हजारों रुपए देते हैं।
अगर ऐसे में आप सभी का Quora अकाउंट है, जिसकी अच्छी रिच है तो आप सभी कंपनियां या लोग अपने किसी भी तरह के अप या प्रोडक्ट अन्य चीजों का एडवर्टाइजमेंट करवाना पसंद करती है।
और आप सभी उन कंपनियों से एडवर्टाइजमेंट करने के बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं, लेकिन आपको पैसे न्यूज़ और बीच के हिसाब से ही मिलेंगे।
Quora Se Paise Kaise Kamaye Video
आखिरी शब्द।
दोस्तों मैं आप सभी को आज की इस पोस्ट में Quora Se Paise Kaise Kamaye काफी सारे स्टेप बताए हैं जिसकी मदद से आप सभी आसानी से पैसे कमा सकते हैं अगर आप सभी को कोई भी दिक्कत या समस्या आती है तो आप सभी मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी की सहायता करने की जरूर कोशिश करूंगा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों कि आप सभी को यह पोस्ट Quora Se Paise Kaise Kamaye काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी को शेयर जरूर करें ताकि आप सभी के दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद।
FAQs:- कुछ सवालों के जवाब
Quora क्या है?
दोस्तों Quora एक Question Answer Website है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति सवाल पूछ सकता है और दूसरों के सवालों का जवाब दे भी सकता है।
Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
दोस्तों आप सभी Quora से Advertisement करके और इस पोस्ट में बताए गए अन्य काफी तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।
Bank Account Add करने के बाद Quora से कमाया गया पैसा कितने दिनों में आता है?
जब दोस्तों आप सभी Quora के साथ अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर देते हैं, तो इसके बाद आप सभी के Quora से कमाई गई पैसे, हर महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Mobile Se Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye (Best 5 तरीके)
Painting Se Paise Kaise Kamaye 2025 (10 बेहतरीन तरीके)
Car Se Paise Kaise Kamaye? 2025 में 7 बेहतरीन तरीके
Part Time Me Paise Kaise Kamaye 2025 (Best 5 तरीके)

दोस्तों मेरा नाम Aklavya Bhardwaj है और मैं Earnabhi.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Earn Money के बारे में जानकारी में शेयर करता हूं।