Telegram Se Paise Kaise Kamaye:- दोस्त आप सभी को इस बात को सुनकर बहुत ज्यादा हैरानी होने वाली है कि आज के समय में 18 साल का बच्चा भी Telegram के माध्यम से हर महीने कम से कम 18,000 रुपए तक की कमाई कर रहा है तो आप क्यों नहीं कर रहे हैं।
ऐसा हो सकता है कि आप सभी को मालूम ही नहीं है कि आखिर Telegram Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं अगर आप सभी को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को बताएंगे कि आप Telegram से घर बैठे पैसे कमाने के लिए 6 तरीकों को बारे में जिसमें से दो तरीकों के मदद से मैं खुद पैसे कमा रहा हूं।
तो दोस्तों आप सभी Telegram के माध्यम से हर महीने लाखों रुपए तक की आसानी से कमाई कर सकते हैं तो आप सभी Reels Video को देखना जल्दी ही छोड़ दे, और आपने 10 मिनट निकाल कर हमारी इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़िए।
हम आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हर तरीके से बहुत ही अच्छी जानकारी देंगे, और इसके अलावा दोस्तों हम आपसे भी को कुछ YouTube Video भी देंगे, जिसे देखकर आप सभी आसानी से Telegram से पैसे कमाने के बारे में अच्छी तरह से समझ जाएंगे।
Telegram Se Paise Kaise Kamaye – बिना पैसे इन्वेस्ट किया

#1. Loot Deals Group बनाकर पैसे कमाए
अगर दोस्तों आप सभी Telegram के माध्यम से हर महीने लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है की Telegram Loot Deals Channel को ओपन करना है।
आपने ऐसे आजकल में बहुत काफी सारे वीडियो देखे होंगे जिसमें वह कहते हैं कि मुझे Boat कंपनी का ₹4000 वाला Watch केवल 1500 में मिल गया। हो रही है मी का फोन ₹10000 वाला मुझे Amazon से केवल ₹7000 में खरीद लिया, अगर आप सभी को भी Loot Deals चाहिए तो आप सभी ने Telegram Group को Join कर लेना है
और हम आपको Telegram Group पर ऐसे ही काफी Treding Loot Deals के बारे में जानकारी देते रहेंगे, अगर दोस्तों आप सभी भी अब Telegram से हर महीने लाखों रुपए कमाने की सोच रहे हैं तो आप सभी ने इस तरह का Loot Deals Group या Channel को बनाना होगा।
Loot Deals Channel से कमाई कैसे होती है?
दोस्तों आज के समय में जितनी भी Telegram Loot Deals Channel होते हैं उन सब की कमाई Affiliate Marketing के द्वारा होती है, और अगर आप सभी को मालूम नहीं है कि आप Affiliate Marketing क्या है।
तो मैं आप सभी को सिफारिश करूंगा कि आप सभी हमारे पोस्ट (Affiliate Marketing Kya Hai) है इसको जरूर पढ़िए, लेकिन अगर हम आपको सिंपल भाषा में काहे की Affiliate Marketing क्या होती है।
तो हम आपको बता देते हैं की Affiliate Marketing में हम किसी भी कंपनी के Affiliate Programs को Join करके हम उनके Product को Promote कर सकते हैं इसके बदले में हमें Company हर एक Sale पर कमीशन देती है।
जब दोस्तों आप सभी किसी Telegram Deals Channel को Join करते हैं तो वहां पर आप सभी को काफी सारे Product के Link मिलते हैं जो की सभी Affiliate Link रहते हैं जिस पर क्लिक करके आप सभी कुछ खरीदारी करते हैं तो इससे जो Channel का Ower होता है उसे थोड़ा बहुत कमीशन मिल जाता है।
तो अगर आप सभी को भी Telegram के माध्यम से मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सभी Amazon, Ajio, Filpkart जैसी कंपनियों के Affiliate Programs को Join करके आप सभी ने उनके प्रोडक्ट का लिंक Telegram Loot Deals Group या Channel बनाकर उसमें Link को शेयर कर सकते हैं।
जिसमें काफी सारे लोग आपके Affiliate Link के द्वारा Online Shopping करेंगे तो आप सभी को Affiliate कमिशन मिल जाएगा।
Telegram Loots Deals Group या Channel कैसे बनाएं
अब दोस्तों मुझे ऐसा लग रहा है कि आप सभी के मन में अब भी 3 सवाल आ रहे होंगे और यह सवाल कुछ इस प्रकार के होंगे।
- कि हम किस तरह से Telegram Deals Channel या Group को बना सकते हैं।
- हमे Filpkart, Amazon जैसी Site पर चल रही Deals के बारे में कैसे मालूम चलेगा।
- क्या हमें खुद से ही अपने Affiliate Link को बार-बार शेयर करना होगा।
तो आप सभी के सबसे पहले सवाल का जवाब है कि आप सभी अपने Telegram Deals Group या Channel को वैसे ही बना सकते हैं जैसे आप सभी नॉर्मल Channel या Group बनाते हैं।
अगर आप सभी के मन में सवाल है कि आखिर हमें कैसे मालूम चलेगा Filpkart, Amazon जैसी साइटों पर चल रही Deals के बारे में, और क्या हम सभी ने चल रही Deals के Affiliate Link को खुद बार-बार अपने Telegram Group पर शेयर करना है।
क्या ऐसा नहीं हो सकता कि जैसे ही Filpkart, Amazon या अन्य किसी भी Website पर चल रही Deals यानी Discount Deals आए तो उसका Link हम सभी हमारे Affiliate Link में Change करके ऑटोमेटिक हमारे Loot Deals Channel पर शेयर हो जाए।
तो मैं आपको बता दूं कि इन दोनों सवालों का जवाब ExtraPay App है इस App की मदद से आप सभी Amazon, Filpkart जैसी साइट पर चल रहे Discount और Deals को आसानी से देख सकते हैं, और आप सभी इस App के Telegram Boat के माध्यम से ऑटोमेटिक इन Deals को अपने Telegram Group में शेयर भी करवा सकते हैं।
मतलब दोस्तों आप सभी को कुछ भी करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है आप सभी का सारा काम ExtraPay खुद से कर देगा सिर्फ आपको अपने ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करवाना है।
#2. Refer And Earn App के जरिए टेलीग्राम से पैसे कमाइए
दोस्तों Telegram से पैसे कमाने का सबसे आसान दूसरा तरीका है Refer And Earn के माध्यम से पैसा कमाना है, आप सभी को आज के समय में ऐसे काफी सारे पैसे कमाने वाले ऐप मिल जाते हैं, जो कि आप सभी को हर एक रेफर करने के बदले में ₹300 से ₹500 देते हैं।
तो अगर आप सभी भी Telegram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सभी किसी एक ऐसे Group को ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर बहुत सारे लोग हो, फिर आप सभी किसी भी Earning App में जुड़कर अपने रेफर लिंक को ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।
फिर इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Link से उस App को डाउनलोड करता है तो आप सभी की बहुत अच्छी कमाई होगी।
और मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता देता हूं कि मैं खुद जो भी ऐप को Telegram Whatsapp और साथ ही अपने Blog के माध्यम से रेफर करके अभी तक कम से कम 15000 रुपए तक की कमाई की है।
तो अगर आप सभी किसी ज्यादा मेहनत के Telegram की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप सभी ऐसे App को डाउनलोड कर लेना है जो आप सभी को रेफर करने का अच्छा खासा पैसा देता है फिर आप सभी उन App के रेफर Link को अपने Telegram Group में शेयर कर देना है। जिससे आप सभी को रेफरल का अमाउंट मिल जाएगा।
Telegram से पैसे कमाने के लिए बेस्ट Refer & Earn App कौन सा है
अगर दोस्तों आप सभी को अप के बारे में मालूम नहीं है जिसे आप सभी Telegram पर रेफर करके पैसे कमा सके तो मैं आप सभी को नीचे कुछ बेस्ट Refer And Earn App के बारे में बताना चाहता हूं।
अगर आप सभी इंटरनेट पर मौजूद सभी बेहतरीन Refer And Earn App के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आप सभी को Personal Suggest करूंगा कि आप सभी हमारे पोस्ट को #Refer Karke Paise Kamane Wale App) को जरूर पढ़िए।
- Gromo App
- Upstox
- Winzo App
- Confirm Ticket App
#3. Premium Telegram Group बनाकर पैसे कमाए
दोस्तों मेरे ख्याल से Telegram से पैसे कमाने के लिए चौथा सबसे आसान तरीका है अपना खुद का एक Premium Telegram बनाना, और आपने देखा भी होगा कि आज के समय में काफी सारे लोग हैं जो Share Marketing और Match Prediction से संबंधित टिप्स को अपने Private Telegram पर देते हैं।
अगर दोस्तों किसी भी व्यक्ति को इनके Telegram Group को Join करना है तो उसमें आप सभी को Onetime या Monthly कुछ ना कुछ पैसों की Fees Pay करने पड़ती हैं।
जिसमें दोस्तों Telegram Group Owner की कमाई होती है अगर आप सभी के अंदर Share Market या Match Prediction से Realted Ability है।
तो आप सभी अपना खुद का एक Private Group बनाकर Group ज्वाइन करने वाले सभी मेंबर से हर महीने या एक ही बारी में कुछ पैसे Charge कर सकते हैं।
अगर दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा है की हम Premium Telegram Group कैसे बनाएं, क्योंकि Telegram में पेमेंट लेने का आपको कोई भी ऐसा Feature नहीं मिलता है।
तो आप सभी की जानकारी के लिए बता देता हूं कि Telegram पर Premium Group बनाकर अपने मेंबर से पेमेंट लेने के लिए आप सभी को Donation Bot की Help लेनी होगी।
#4. Link Shortener के जरिए Telegram से पैसे कमाइए
अगर दोस्तों आप सभी ने कोई ऐसा Telegram Channel या Group बनाया है जिसमें आप सभी हमेशा Link और को शेयर करते रहते हैं तो आप सभी उन URL को किसी भी URL Shortener Website से छोटा करके अपने Telegram Group शेयर कर सकते हैं जब भी इससे कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा।
तो उसको असली URL Page पर जाने से पहले कुछ Ads देखने को मिलेगी, अगर उन Ads को कोई भी व्यक्ति कुछ समय के लिए देखता है या उस पर क्लिक कर देता है तो इससे आप सभी की कमाई होती है।
दोस्तों जब वह व्यक्ति कुछ सेकंड्स के लिए Ads को देख लेगा तो वह उसके बाद असली URL Page पर पहुंच जाएगा, अगर दोस्तों आप सभी को जानना है की मार्केट में ऐसी कौन से URL Shortener Website या App उपलब्ध है।
और इसके अलावा दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको इंटरनेट पर सभी मौजूद Best URL Shortener Website के बारे में बताया है जिसे आप सभी ज्वाइन करके Telegram से पैसे कमा सकते हैं।
#5. Telegram Bots बनाकर पैसे कमाइए
दोस्तों आप सभी एक Telegram Bots बनाकर भी हर महीने कम से कम ₹10000 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं मेरे मुताबिक Telegram Bots से पैसे कमाने के लिए दो सबसे आसान तरीके हैं।
- Refer And Earn
- Selling Bot
दोस्तों अगर आप सभी Refer And Earn के द्वारा Telegram Bots से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सभी को एक ऐसा Telegram Bots बनाना होगा।
जिसमें आपके सभी मेंबर्स को अलग-अलग तरह के App का Refer Link मिल जाए, जिस पर वह सभी क्लिक करके उन App को आसानी से डाउनलोड कर सके जिससे आपकी कमाई होगी।
इसके बाद दोस्तों आप सभी की जो कमाई होगी आपने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने मेंबर्स को दे दे।
दोस्तों इस तरह का Telegram Bots बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है आप सभी कुल 20 मिनट के अंदर इस तरह का Telegram Bots आसानी से बना सकते हैं।
और दोस्तों Telegram Bots बनाकर पैसे कमाने का सबसे आसान दूसरा तरीका है Bot को Sell करना है जब आप सभी का Telegram Bots पॉपुलर हो जाता है तो इसके बाद आप सभी उसे बेचकर अच्छे कमाई कर सकते हैं।
Telegram Se Paise Kaise Kamaye Video
आखिरी शब्द।
दोस्तों हमने आप सभी को इस पोस्ट के द्वारा आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye कुल 6 तरीकों के बारे में बताया है अब हमें उम्मीद है कि आपके सभी सवालों का जवाब टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए का अच्छे से सभी जवाब मिल गए होंगे।
दोस्तों हमने आप सभी को आज की इस पोस्ट में सिखाया है कि आप सभी Telegram Se Paise Kaise Kamaye अगर आप सभी को टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि आप सभी के दोस्त भी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी को Telegram Se Paise Kaise Kamaye या आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी दिक्कत आती है तो आप सभी मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी की सहायता करने की जल्द से जल्द कोशिश करूंगा धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
टेलीग्राम से हम कितने पैसे कमा सकते हैं?
दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में कुल 6 तरीके बताए हैं लेकिन दोस्तों अगर आप सभी इस पोस्ट में बताए गए सबसे पहले तरीके के जरिए Telegram Loot Deals Channel टेलीग्राम से पैसे कमाने की कोशिश करते हैं तो आप सभी हर महीने टेलीग्राम की मदद से लाखों रुपए तक की कमाई आसानी से घर बैठ कर सकते हैं।
बस दोस्तों आप सभी को मार्केटिंग में थोड़ा बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप सभी के Telegram Group में ज्वाइन कर सके।
क्योंकि दोस्तों जब आप सभी एक Telegram Loot Deals Channel को बनाते हैं तो उसमें जितने ज्यादा आपके मेंबर होंगे उतने ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी।
टेलीग्राम पर 1000 सब्सक्राइबर के कितने पैसे मिलते हैं?
अगर दोस्तों आप सभी के Telegram पर 1000 मेंबर्स है तो आप सभी को Paid Promotion यानी Ads Sell करके पैसे कमाने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि इतने कम Memebers पर कोई भी कंपनी आपको Promotion करने को नहीं देगी।
लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों की आप सभी 1000 मेंबर के साथ Telegram से बिल्कुल भी पैसे नहीं कमा सकते इतने मेंबर्स के साथ आपसे भी Affiliate Marketing और Refer And Earn के माध्यम से हर दिन Telegram से ₹50 से ₹70 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
क्या टेलीग्राम में पैसे कमाने के लिए मेंबर्स का होना जरूरी है?
जी हां टेलीग्राम में पैसे कमाने के लिए आप सभी के पास चैनल या ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर आवश्यक होनी चाहिए, या तो आप यह समझ लीजिए बिना मेंबर्स के आप सभी टेलीग्राम से बिल्कुल भी पैसे नहीं कमा पाएंगे।
कौन से देश में टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
दोस्तों टेलीग्राम का सबसे ज्यादा उसे ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया देश के लोग करते हैं और अगर आप सभी भारत में है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मामले में इंडिया 4th नंबर पर आता है।
अधिकतर लोग टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?
दोस्तों दोस्तों मुझे बाकी देश का तो पता नहीं है मगर मुझे इतना जरूर पता है इंडिया में आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग Telegram Loot Deals पर ग्रुप बनाकर पैसे कमाते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Chillar App Se Paise Kaise Kamaye (रोज ₹500 से ₹1000) चिल्लर एप से पैसा कैसे कमाए 2025
Google Pay Se Paise Kaise Kamaye 2025 – (रोज 500 से 1000 रुपए)
PhonePe Se Paise Kaise Kamaye (फोन पे से रोज के ₹500 कैसे कमाए)
YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2025 (लाखों रुपये) यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों मेरा नाम Aklavya Bhardwaj है और मैं Earnabhi.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Earn Money के बारे में जानकारी में शेयर करता हूं।